Advertisement

अक्षय कुमार की बेटी नि‍तारा हूबहू अपने पिता जैसी, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और ट्विकंल खन्ना अपनी दो साल की बेटी नि‍तारा को अकसर कैमरे से दूर रखने की कोशिश करते आए हैं.

Akshay Kumar's daughter Nitara Akshay Kumar's daughter Nitara
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और ट्विकंल खन्ना अपनी दो साल की बेटी नि‍तारा को अकसर कैमरे से दूर रखने की कोशिश करते आए हैं.

बाकी सितारों की तरह अक्षय कुमार भी अपनी बेटी को दुनिया की नजर से छिपाए रखना चाहते हैं इसलिए वह अपनी बेटी के साथ करवाई गई उन्हीं तस्वीरों को शेयर करते हैं जिनमें नितारा का चे‍हरा नजर ना आ रहा हो.

Advertisement

 

लेकिन हाल ही में बिलकुल अपने पापा जैसी दिखने वाली नितारा की कुछ तस्वीरें फोटोग्राफर्स कैमरे में कैद करने में सफल रहे हैं. हाल ही में ट्विकंल खन्ना के साथ नितारा की एक क्लिक की गई तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया गया है. यह तस्वीर अनु देवन के बेटे की पार्टी के दौरान क्ल‍िक की गई है.

बॉलीवुड के एक्शन स्टार अक्षय कुमार की एक और फैन ने उनकी बचपन की तस्वीर शेयर की जिसमें अक्षय बिल‍कुल नितारा जैसे नजर आ रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement