Advertisement

महात्मा गांधी के भाषण से प्रेरित था ओसामा, ऑडियो टेप से हुआ खुलासा

अल कायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन के ऑडियो टेप से बड़ा खुलासा हुआ है. उसने 1993 के एक भाषण में महात्मा गांधी का जिक्र किया और अंग्रेजों के खिलाफ उनके संघर्ष से प्रेरणा लेते हुए अपने समर्थकों से अमेरिकी सामान का बहिष्कार करने की अपील की थी.

ओसामा बिन लादेन ओसामा बिन लादेन
aajtak.in
  • लंदन,
  • 17 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST

अल कायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन के ऑडियो टेप से बड़ा खुलासा हुआ है. उसने 1993 के एक भाषण में महात्मा गांधी का जिक्र किया और अंग्रेजों के खिलाफ उनके संघर्ष से प्रेरणा लेते हुए अपने समर्थकों से अमेरिकी सामान का बहिष्कार करने की अपील की थी.

1500 कैसेट बरामद
2001 में अफगानिस्तान में शुरू किए गए अमेरिकी अभियान के चलते ओसामा कंधार शहर छोड़ने को मजबूर हुआ था जहां वह 1997 से डेरा डाले हुए था. कई परिसर आनन फानन में खाली कर दिए गए जिनमें तालिबान विदेश मंत्रालय के सामने स्थित एक परिसर भी शामिल था जिसके अंदर से 1,500 कैसेट मिले थे.

Advertisement

बीबीसी की खबर के मुताबिक ये कैसेट कई हाथों से गुजरते हुए मैसाचुएट्स में विलियम्स कॉलेज के अफगान मीडिया प्रोजेक्ट के पास पहुंचा था जिसने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से अरबी भाषा में विशेषज्ञ फ्लैग मिलर से उनका खुलासा करने को कहा था.

टेप से हुए कई खुलासे
ये टेप 1960 के दशक के आखिर से 2001 तक हैं जिनमें 200 विभिन्न वक्ताओं की बातें रिकॉर्ड हैं. उसे सबसे पहले 1987 के एक टेप में सुना गया जो अफगान-अरब मुजाहिदीन और सोवियत स्पेत्साज कमांडो के बीच लड़ाई की रिकॉर्डिंग है.

गांधी को बताया था प्रेरक
खबर में बताया गया है कि एक टेप में महात्मा गांधी का जिक्र किया गया है जिन्हें ओसामा ने सितंबर 1993 में प्रेरक बताया है. इस संग्रह में यह पहला भाषण है जिसमें ओसामा ने समर्थकों से वस्तुओं का बहिष्कार कर अमेरिका के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है.

Advertisement

ओसामा ने दिया गांधी का उदाहरण
ओसामा ने कहा, ‘ग्रेट ब्रिटेन का मामला देखिए, एक इतना बड़ा साम्राज्य जिसके बारे में कहा जाता था कि उसमें कभी सूर्यास्त नहीं होता.’ उसने कहा, ‘ब्रिटेन को अपने सबसे बड़े उपनिवेशों में एक से हटना पड़ा जब गांधी ने उनके वस्तुओं के बहिष्कार की घोषणा की. हमें आज अमेरिका के साथ ऐसा ही करना चाहिए.’

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement