Advertisement

पुलिस हिरासत में भेजे गए अलकायदा के आतंकी

जमशेदपुर जिले की एक स्थानीय अदालत ने अलकायदा से जुड़े दो आतंकवादियों को पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. आतंकियों से पुलिस सात दिन तक पूछताछ करेगी.

पुलिस अल कायदा के आतंकियों से पूछताछ करेगी पुलिस अल कायदा के आतंकियों से पूछताछ करेगी
परवेज़ सागर/BHASHA
  • जमशेदपुर,
  • 26 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

झारखंड के जमशेदपुर जिले की एक स्थानीय अदालत ने अलकायदा से जुड़े दो आतंकवादियों को पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. आतंकियों को सात दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया है.

दिल्ली एसटीएफ ने पिछले साल दिसंबर में अलकायदा के लिए काम करने वाले अब्दुल रहमान कटकी को कटक में और जनवरी में हरियाणा से अब्दुल सामी को गिरफ्तार किया था. दोनों को बीती रात दिल्ली से जमशेदपुर लाया गया और मंगलवार की सुबह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जी.के. तिवारी की अदालत में पेश किया गया.

Advertisement

पुलिस उपाधीक्षक जेसिंता करकेट्टा ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले की पुलिस उनसे पूछताछ कर सके इसलिए अदालत ने उन्हें सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है.

अदालत से आदेश मिलने के बाद पुलिस दोनों आतंकवादियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच घाघीडीह जेल ले गई. अब उन्हें सात दिन तक वहीं रखा जाएगा. और पुलिस उनसे पूछताछ करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement