Advertisement

दिल्ली पुलिस ने अल कायदा आतंकी को किया गिरफ्तार, पाकिस्तान में ली थी हथि‍यारों की ट्रेनिंग

जनवरी 2014 में अब्दुल शमी दुबई के रास्ते पाकिस्तान गया था. वहां कराची में कुछ दिन रुकने के बाद पाकिस्तान के मंसेरा में हथियार चलाने की ट्रेनिंग ली थी. उसके बाद जनवरी 2015 में भारत वापस आ गया. वह कटक से गिरफ्तार अब्दुर रहमान के संपर्क में था.

भारत में मजबूत कर रहे थे अल कायदा का नेटवर्क भारत में मजबूत कर रहे थे अल कायदा का नेटवर्क
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

दिल्ली पुलिस ने अल कायदा इंडिया के एक संदिग्ध आतंकी अब्दुल शमी काे हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार कर लिया है. वह झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला है. सोमवार को कोर्ट ने उसे 1 फरवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल उससे पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, जनवरी 2014 में अब्दुल शमी दुबई के रास्ते पाकिस्तान गया था. वहां कराची में कुछ दिन रुकने के बाद पाकिस्तान के मंसेरा में हथियार चलाने की ट्रेनिंग ली थी. उसके बाद जनवरी 2015 में भारत वापस आ गया. वह कटक से गिरफ्तार अब्दुर रहमान के संपर्क में था.

Advertisement

बताते चलें कि भारत पर आतंकी संगठनों की नापाक नजर लगातार गड़ी हुई है. इस साजिश में अब अल कायदा भी शामिल हो गया है. लेकिन भारत को दहलाने की अल कायदा की साजिश को दिल्ली पुलिस ने बेनकाब कर दिया. एक-एक करके अलकायदा के तीन आतंकवादी गिरफ्तार हो चुके हैं.

ऐसे हुआ था खौफनाक साजिश का खुलासा
पिछले साल अलकायदा इंडिया सब कॉन्टिनेंट के मुखिया मुहम्मद आसिफ को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसकी गिरफ्तारी के बाद आतंक की उस खौफनाक साजिश का खुलासा हुआ है, जिसके तहत अल कायदा भारत में अपनी जड़े जमाने की कोशिश में लगा है.

कटक से गिरफ्तार हुआ था अब्दुर रहमान
इसके बाद दिल्ली पुलिस ने ओडिशा के कटक से अल कायदा के ही दूसरे आतंकी अब्दुर रहमान को भी कब्जे में ले लिया था. दोनों भारत में अल कायदा के लिए जमीन तैयार कर रहे थे. आसिफ मूल रुप से यूपी के संभल का रहने वाला है, जबकि अब्दुर रहमान कटक का.

Advertisement

मजबूत कर रहे थे अल कायदा का नेटवर्क
मुहम्मद आसिफ तो बकायदा अल कायदा के गढ़ अफगानिस्तान से ट्रेनिंग लेकर भारत लौटा था. दिल्ली और आसपास के इलाकों में अल कायदा का नेटवर्क तैयार कर रहा था. वहीं, अब्दुर रहमान ओडिशा और झारखंड में आतंकी संगठन का आधार मजबूत करने की कवायद में जुटा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement