Advertisement

Exclusive: अलादीन-जैस्मिन के रोमांस पर पड़ा कोरोना का असर, एक्टर ने बताया कब होगा शूट शुरू

सिद्धार्थ ने कहा कि लॉकडाउन स्टार्टिंग में अच्छा लग रहा था लेकिन जब एक्सटेंड हुआ तो थोड़ा बुरा लगा काम को लेकर. बाकी लॉकडाउन में फैमिली के साथ समय मस्त बीत रहा है लेकिन अलादीन की पूरी कास्ट एंड क्रू भी मेरे लिए फैमिली जैसी हो गई है.

सिद्धार्थ निगम सिद्धार्थ निगम
साधना कुमार
  • मुंबई,
  • 12 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

कुछ कलाकारों ने अपने सीरियल की शूटिंग घर से ही शुरू कर दी है. कुछ कलाकारों ने सेट पर जाने के लिए अपनी कमर कस ली है. कुछ इंतज़ार कर रहे हैं लॉकडाउन के पूरी तरह से खुलने का, क्योंकि उनके सीरियल की शूटिंग तभी शुरू होगी. इसमें शामिल है आपका प्यारा अलादीन-नाम तो सुना होगा.

सब टीवी पर आने वाले शो अलादीन-नाम तो सुना होगा में सिद्धार्थ निगम लीड रोल में हैं. जो अब कॉलेज के थर्ड ईयर में हैं और मास मीडिया की पढ़ाई कर रहे हैं. वैसे इस लॉकडाउन में उन्हें अपनी फैमिली के साथ समय बिताने का, टाइम पर खाना खाने का अच्छा मौका मिला है. जो शूटिंग के चलते नहीं मिल पाता था. और तो और बहुत समय बाद इस लॉकडाउन में उन्हें अपने भाई अभिषेक निगम के साथ रहने का मौका भी मिला है, जो अपनी पढ़ाई के चलते पुणे में रहते हैं.

Advertisement

आजतक के साथ खास बातचीत के दौरान सिद्धार्थ ने कहा," सच बताऊं तो हम मिल नहीं पाते थे, वो पुणे में रहते हैं अपनी स्टडीज़ के लिए और जब यहां आते हैं तो मैं अपनी शूटिंग पर बिजी रहता हूं. लेकिन इस लॉकडाउन में हम एक ही साथ है और बहुत अच्छे से टाइम स्पेंड कर रहे हैं, एक दूसरे के साथ ढेर सारी मस्ती करते हैं, प्रैंक्स करते हैं, साथ में टिक टॉक बनाते हैं. ऐसा समय मुझे बहुत कम मिल पाता है, इसलिए मैं फुल एन्जॉय कर रहा हूं अपने भाई के साथ."

अलादीन की कास्ट एंड क्रू को मिस कर रहे सिद्धार्थ

अपने भाई के साथ हंसते-खेलते सिद्धार्थ का समय तो निकाल जाता है लेकिन कभी-कभी उन्हें अपने सीरियल अलादीन के कास्ट और क्रू की याद भी सताती है. सिद्धार्थ ने कहा,"लॉकडाउन स्टार्टिंग में अच्छा लग रहा था लेकिन जब एक्सटेंड हुआ तो थोड़ा बुरा लगा काम को लेकर. बाकी लॉकडाउन में फैमिली के साथ समय मस्त बीत रहा है लेकिन अलादीन की पूरी कास्ट एंड क्रू भी मेरे लिए फैमिली जैसी हो गई है. सबकी मुझे बहुत याद आ रही है, स्पेशली मुझे शूट करना बहुत याद आ रहा है, मुझे अब लगता है की मैं जल्द से जल्द अलादीन के कॉस्ट्यूम में आऊं."

Advertisement

सरकार ने नई गाइडलाइन्स के साथ शूट करनी की अनुमति तो दे दी है लेकिन अलादीन ने बताया की उनका प्रोडेक्शन लॉकडाउन के पूरी तरह खुलने का इंतजार कर रहा है. सिद्धार्थ ने कहा,"हमारा प्रोडेक्शन हाउस बहुत अच्छा है, उन्होंने बोला है कि जब तक चीज़ें एकदम सेटल नहीं हो जाती और लॉकडाउन प्रॉपर पूरी तरह से खुल नहीं जाता तब तक शूट शुरू नहीं करेंगे और जब शूट शुरू होगा तो प्रॉपर सेफ्टी के साथ होगा."

गुलाबो सिताबो देखने के बाद KRK ने उड़ाया मजाक, डायरेक्टर शूजित सरकार ने किया रिएक्ट

शूटिंग के दिनों को मिस कर रहीं निया शर्मा, शेयर किया पूजा का वीडियो

कई सीरियल की शूटिंग शुरू हो चुकी भले ही घर से मोबाइल के ज़रिए हो रही हो और जून के अंत तक सेट पर भी कुछ सीरियल्स की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी. लेकिन सीरियल अलादीन के चाहने वालों को कुछ और दिनों का इंतजार करना पड़ सकता है. सिद्धार्थ ने कहा,"अभी तक तो नहीं बताया गया है कि शूटिंग कब तक स्टार्ट होगी. लेकिन हमारे प्रोडेक्शन हाउस ने पहले ही बोल रखा है की जब तक सेट पर प्रिकॉशन्स की सारी सुविधाएं नहीं होंगी तब तक कोई भी शूट नहीं करेगा. हम सब बहुत ही स्ट्रिक्ट होने वाले हैं और सारी गाइडलाइन्स अच्छे से फॉलो करेंगे. घर से बहार निकलते ही मास्क पहनेंगे, जब तक शॉट रेडी नहीं होगा तब तक मास्क नहीं निकालेंगे. एक सैनिटाइजर हमेशा मेरी जेब में रहेगा. और रही बात अलादीन और जैस्मिन के रोमांस की तो वो दूर-दूर से ही होगा."

Advertisement

शूटिंग शुरू करने की तैयारी तो सभी कलाकारों ने शुरू कर दी है और सिद्धार्थ निगम को भी इंतजार है, अपने प्रोडक्शन हाउस की तरफ से हरी झंडी का. उनका ये इंतज़ार कितना लंबा होगा ये तो उन्हें भी नहीं पता लेकिन जाते जाते उन्होंने अपने फैंस को कहा,"बहुत जल्द अपने अंदाज में अलादीन आएगा आपके पास नए एपिसोड्स के साथ. कीजिए बस थोड़ा सा इंतज़ार."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement