Advertisement

कुक ने छोड़ी टेस्ट कप्तानी, भारत से सीरीज हार के बाद था दबाव

कुक ने 2012 में इंग्लैंड टेस्ट टीम की कमान संभाली थी, उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने घर में एशेज़ जीत एवं भारत व दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी सीरीज जीती थी. कुक ने इंग्लैंड के लिए कुल 69 वनडे मैचों में भी कप्तानी की है.

एलिस्टर कुक ने छोड़ी टेस्ट कप्तानी एलिस्टर कुक ने छोड़ी टेस्ट कप्तानी
संदीप कुमार सिंह
  • लंदन,
  • 06 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान एलिस्टर कुक ने टेस्ट मैचों की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है. सोमवार को ईसीबी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. कुक ने कुल 59 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड टीम की कप्तानी की थी. हालांकि कुक अभी टेस्ट मैच खेलना जारी रखेंगे.

भारत में 4-0 से हार के बाद बना था दबाव
कुक का बतौर कप्तान पिछला भारत दौरा बेहद खराब रहा था. उनकी कप्तानी में इंग्लैंड की टेस्ट टीम 4-0 से हारी थी. विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को क्रिकेट के हर स्तर पर मात दी थी.

Advertisement
कब कप्तान बने थे कुक?
कुक ने 2012 में इंग्लैंड टेस्ट टीम की कमान संभाली थी, उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने घर में एशेज़ जीत एवं भारत व दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी सीरीज जीती थी. कुक ने इंग्लैंड के लिए कुल 69 वनडे मैचों में भी कप्तानी की है.

 

पिछले कुछ समय से इंग्लैंड को कुक की कप्तानी में लगातार हार का सामना करना पड़ रहा था, जिसके बाद से ही कुक के ऊपर कप्तानी छोड़ने का दबाव था. पिछले 7 टेस्ट मैचों में कुक की कप्तानी में इंग्लैंड को 1 जीत और 5 हारों का सामना करना पड़ा है, वहीं 1 मैच ड्रॉ रहा है. भारत के हाथों 4-0 की करारी हार के बाद लगातार उनपर कप्तानी छोड़ने का दबाव था.

बतौर कप्तान कुक का रिकॉर्ड
कुक ने कुल 59 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, जिसमें से कुल 24 में जीत, 13 में हार और 22 मैच ड्रॉ रहे. कुक के नाम इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक टेस्ट मैचों की कप्तानी करने का रिकॉर्ड है.

Advertisement

कुक ने अभी तक कुल 140 टेस्ट मैच खेलें हैं, जिनमें कुक ने 46 की औसत से कुल 11,057 रन बनाये हैं, कुक के नाम कुल 30 टेस्ट शतक हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement