Advertisement

गावस्कर के वर्ल्ड रिकॉर्ड के बराबर पहुंचे कुक, किया बड़ा कारनामा

जानिए गावस्कर के किस वर्ल्ड रिकॉर्ड के बराबर पहुंचे एलिस्टेयर कुक...

एलिस्टेयर कुक एलिस्टेयर कुक
विश्व मोहन मिश्र
  • मेलबर्न,
  • 27 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन आखिरकार अपने बल्ले की खामोशी को तोड़ते हुए टेस्ट करियर का 32वां शतक जमाया हैं.

इसी के साथ ही कुक ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. दरअसल, विदेशी खिलाड़ी के तौर पर एलिस्टेयर कुक ऑस्ट्रेलिया के 5 मैदानों पर शतक लगाने वाले दूसरे बैट्समैन बने हैं.

Advertisement

टीम इंडिया की भाभी बनीं अनुष्का का युवराज ने रखा नया नाम

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बुधवार को लगाया गया यह शतक उनका पांचवां शतक हैं. भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी ऑस्ट्रेलिया के पांच मैदानों में इतने ही शतक जमाए थे.

ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा मैदानों पर टेस्ट शतक

5-  एलिस्टेयर कुक, सुनील गावस्कर

4- डेविड गावर, विव रिचर्ड्स, रिची रिचर्डसन, क्रिस ब्रॉड, जे एड्रिच, क्लाइव लॉयड, सचिन तेंदुलकर

अफरीदी ने सचिन-सहवाग और इस 'अंधविश्वासी' अंपायर को दी थी गाली

बता दें कि एलिस्टेयर कुक (नाबाद 104) की शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्टंप्स तक दो विकेट के नुकसान पर 192 रन बना लिए हैं.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में बनाए गए 327 रनों के आधार पर इंग्लैंड अब भी 135 रन पीछे है. कुक के साथ कप्तान जो रूट (49) नाबाद हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement