Advertisement

दिल्ली: लग्जरी कार में शराब की तस्करी, लेडी माफिया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसी लेडी शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है जो लग्जरी कार में शराब तस्करी का धंधा करती थी. महिला तस्कर का नाम फूलवती है. फूलवती पर साउथ दिल्ली इलाके में 30 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

पकड़ी गई लेडी शराब तस्कर (फोटो-अरविंद ओझा) पकड़ी गई लेडी शराब तस्कर (फोटो-अरविंद ओझा)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST

  • दिल्ली में लेडी शराब तस्कर गिरफ्तार
  • तस्कर पर 30 से ज्यादा मामले दर्ज
दिल्ली पुलिस ने एक ऐसी लेडी शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है जो लग्जरी कार में शराब तस्करी का धंधा करती थी. महिला तस्कर का नाम फूलवती है. फूलवती पर साउथ दिल्ली इलाके में 30 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

दिल्ली में फरवरी के महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है. इसको लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. इसी बीच पुलिस को मुखबिरों से खबर मिली थी कि एक लग्जरी कार में हरियाणा से बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी हो रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली के अस्पताल में पी रहे थे शराब, पुलिस ने चार को दबोचा

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जाल बिछाया और कार को दिल्ली के मीठापुर इलाके में रोका. कार को एक शख्स चला रहा था और कार में पीछे की तरफ महिला बैठी हुई थी. वहीं जब इस कार की तलाशी ली गई तो कार की डिग्गी से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई.

वहीं महिला की पहचान फूलवती के तौर पर हुई, जबकि कार उसका बेटा चला रहा था. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक फूलवती पुलिस को चकमा देने के लिए लग्जरी कार का इस्तेमाल करती थी. फूलवती दिल्ली के जैतपुर इलाके की घोषित बदमाश है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement