
दिल्ली में शराब की तस्करी करने वालों के हौसले बुलंद हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि जब दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल ने शराब तस्कर को कार समेत रोकने की कोशिश की तो हेड कॉन्स्टेबल को ही कार से रौंद दिया गया. इसमें हेड कॉन्स्टेबल का पैर टूट गया.
यह भी पढ़ें: नोएडा: शराब के नशे में धुत युवकों ने की गार्ड्स की पिटाई, घटना सीसीटीवी में कैद
दरअसल, 27 मई को फतेहपुरी बेरी थाने में पुलिस को खबर मिली कि एक बड़ा शराब का तस्कर अपने साथी के साथ हरियाणा से दिल्ली अवैध शराब लेकर सप्लाई करने जा रहा है. फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया. वहीं जब घटना में हेड कॉन्स्टेबल ने शराब तस्कर की कार रोकने की कोशिश की तो हेड कॉन्स्टेबल को कार से रौंद दिया गया.
इस घटना में हेड कॉन्स्टेबल राजेश बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पता चला कि उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया है. वहीं घटना में पुलिस टीम ने कार सवार को धर दबोचा. कार में सवार आरोपी का नाम राम भरोसे है. जिस पर दिल्ली में तकरीबन सात मामले पहले से ही दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: डिफेंस कैंटीन में स्वदेशी पर जोर! नहीं दिया इन विदेशी ब्रांड की शराब का ऑर्डर
पूछताछ में राम भरोसे ने खुलासा किया कि कार में उस वक्त अमित नाम का साथी भी सवार था. जिसने साल 2013 में एक्साइज के एक सिपाही की हत्या कर दी थी. फिलहाल राम भरोसे को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि दूसरे आरोपी अमित की तलाश की जा रही है.