Advertisement

जिस शख्स ने दुनिया को जादुई दवा दी...

एलेग्जेंडर फ्लेमिंग को दुनिया के उन कुछेक साइंटिस्ट और आविष्कारकों में शुमार किया जाता है जिनकी वजह से दुनिया आज बेहतर और सुरक्षित है. पेनिसिलिन का आविष्कार करने वाले एलेग्जेंडर साल 1881 में 6 अगस्त के रोज ही पैदा हुए थे.

Alexander Fleming Alexander Fleming
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

हमारी दुनिया को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाने में साइंटिस्ट और आविष्कारकों की अहम भूमिका रही है. दिग्गज बायोलॉजिस्ट और पेनिसिलिन के आविष्कारक एलेग्जेंडर फ्लेमिंग भी उन कुछेक साइंटिस्ट में शुमार किए जा सकते हैं जिनकी वजह से हम खुशनुमा जिंदगी गुजर-बसर कर रहे हैं. वे साल 1881 में 6 अगस्त के रोज ही पैदा हुए थे.

1. उन्होंने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान जख्म सड़ने की वजह से कई सैनिकों की मौत देखी. इसका उनके दिलोदिमाग पर खासा असर रहा.

Advertisement

2. पेनिसिलिन को सदी की सबसे बड़ी खोज के तौर पर जाना गया.

3. फ्लेमिंग ने अचानक पेनिसिलिन की खोज की. जिसने आधुनिक एंटीबायोटिक को बदल कर रख दिया.

4. साल 1945 में फ्लेमिंग होवार्ड फ्लोरे और अन्सर्ट बोरिस चेन को मेडिसिन का नोबेल पुरस्कार दिया गया. यह खोज उन्होंने लंदन के सेंट मैरी अस्पताल में की.

5. वे कहते हैं कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि दुनिया का पहला एंटीबायोटिक या बैक्टीरिया किलर बनाकर दवाओं की दुनिया में क्रांति ला देंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement