Advertisement

कटरीना कैफ ने की शॉपिंग, कौन है उनकी गोद में ये बच्चा?

कटरीना कैफ एक बच्चे के साथ शॉपिंग करती नजर आई हैं, देखें वीडियो में उनका अंदाज.

कटरीना कैफ कटरीना कैफ
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

कटरीना कैफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे किसी और के साथ नहीं, बल्कि एक बच्चे के साथ शॉपिंग का लुत्फ ले रही हैं. इस वीडियो को कटरीना की आगामी फिल्म टाइगर जिंदा है के डायरेक्टर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

इस वीडियो में एयरपोर्ट पर कटरीना एक प्यारे से बच्चे के साथ खिलौनों की शॉपिंग करते नजर आ रही हैं. इस प्यारे से बच्चे को कटरीना किस तरह से पैम्पर कर रही है, वह देखने लायक है. इस वीडियो पर अर्जुन कपूर ने कमेंट करते हुए कहा, सब खरीद लो, कीमत के बारे में बहस क्यों कर रही हो. कटरीना ने जवाब दिया, हमें पैसे की कीमत समझनी पड़ती है.

Advertisement

बता दें कि टाइगर जिंदा है का पोस्टर पहले ही हिट हो चुका है. इस फिल्म में वे फिर से सलमान के साथ नजर आने वाली हैं. उधर, एक और फिल्म को लेकर कटरीना का नाम चल रहा है. बीते दिनों खबर आई थी कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की जिंदगी पर बन रही फिल्म में रणवीर सिंह उनका रोल निभाएंगे. इसके बाद सस्पेंस इस बात पर था कि फिल्म में कपिल की पत्नी का रोल किस एक्ट्रेस को मिलेगा. अब सुनने में आया है कि कपिल देव की पत्नी रोमी देव का ये रोल कटरीना कैफ करेंगी.

डीएनए की खबर के मुताबिक कबीर ने अभी किसी लीड एक्ट्रेस का नाम फाइनल नहीं किया है. फिल्म से जुड़ी दो अन्य एक्ट्रेसेज का नाम फाइनल कर लिया गया है. इनमें से एक नया चेहरा है.कपिल देव की पत्नी के रोल के लिए काफी हद कर कटरीना का नाम फाइनल माना जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement