Advertisement

मीशा पर मानहानि का केस करेंगे अली जफर, मांगा 6 करोड़ का हर्जाना

अली जफर ने मीशा सफी पर मानहानि का केस किया है. मीशा ने जफर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

मीशा, अली जफर मीशा, अली जफर
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST

पिछले दिनों पाकिस्तानी सिंगर और मॉडल मीशा शफी ने अली जफर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इसके बाद अन्य महिलाओं ने भी अली पर आरोप लगाए. सोशल मीडिया पर चलाए गए कैंपेन #MeToo के जरिए कई खुलासे किए गए. अली ने यौन शोषण के इन आरोपों को खारिज करने के बाद अली को कानूनी नोटिस भेजकर मोटे हर्जाने की मांग की है.

Advertisement

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अली का कहना है कि यदि मीशा अपने झूठे आरोपों के लिए मांगी नहीं मांगती तो उन्हें मानहानि के लिए 10 करोड़ रुपए (भारतीय मुद्रा के अनसुार 6 करोड रुपये) अदा करने होंगे. रिपोर्ट में आगे बताया है कि अगर मीशा ने जफर के नाम पर किए ट्वीट नहीं हटाए और उन्होंने 2 सप्ताह में माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया जाएगा. दूसरी ओर जब मीशा के वकील अहमद पंसोटा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके क्लाइंट को जफर की कोई कानूनी सूचना नहीं मिली है.

जबरन 'किस' करने की कोश‍िश की, अली जफर पर कई महिलाओं ने लगाए आरोप

मीश ने ये आरोप एक ट्वीट के जरिए लगाए थे. उन्होंने लिखा था- एक महिला, पब्लिक फिगर और मां होने के नाते मैंने हमेशा अपनी आवाज उठाने की कोशिश की है, जिससे उन लोगों को प्रोत्साहन मिले, जो मुझे फॉलो करते हैं, मुख्य तौर पर वो लड़कियां जो पाकिस्तान में अपना रास्ता खुद बनाना चाहती हैं. मेरे करियर के दौरान मेरे परिवार और फैंस ने मुझे बहुत प्यार और सपोर्ट दिया है. इससे मुझे अपनी आवाज उठाने की हिम्मत मिली. हालांकि अभी भी ऐसे कई मसले हैं, जिनके बारे में बात करना महिला के तौर पर थोड़ा मुश्किल है- खासकर यौन शोषण.

Advertisement

अली जफर मीशा शफी के आरोपों को झूठा बता चुके हैं. अब उनकी दो फीमेल बैंड मेंबर (कांजा मुनीर और अक्शा अली) सिंगर अली जफर के सपोर्ट में आए हैं. उन्होंने जैमिंग सेशन के दौरान की पूरी कहानी का खुलासा किया है, जहां पर मीशा ने यौन उत्पीड़न का दावा किया था.

पाकिस्तानी सिंगर ने अली जफर पर लगाया यौन शोषण का आरोप

अक्शा अली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए लिखा- मैं मीशा के आरोपों से हैरान हूं. मैं उस कंसर्ट में क्रू का हिस्सा थी, मैं अली जफर के साथ टूर पर जाती हूं. कई लड़कियों को मैंने उनपर चांस मारते देखा है, लेकिन वो पूरी इज्जत के साथ उन्हें रिस्पॉन्स करते हैं. हम एक सहज वातारण में काम करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement