Advertisement

आलिया की कामयाबी पर ऐसा रहा कटरीना का रिएक्शन

कटरीना ने फिल्म राजी की सक्सेस पर आलिया को बधाई दी है. 

आलिया भट्ट और कटरीना कैफ आलिया भट्ट और कटरीना कैफ
हंसा कोरंगा
  • मुंबई,
  • 29 मई 2018,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST

आलिया भट्ट और कटरीना कैफ को अच्छा दोस्त माना जाता है. दोनों की दोस्ती काफी पुरानी है. मगर कुछ दिनों से ऐसी खबरें चर्चा में थीं कि जबसे आलिया, कटरीना के एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ डेट पर गई हैं, तब से दोनों के बीच दूरियां बढ़ गई हैं. इन सब अफवाहों को खारिज कर कटरीना ने फिल्म राजी की सक्सेस पर आलिया को बधाई दी है. 

Advertisement

कटरीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फोटो पोस्ट कर आलिया को बधाई दी. फोटो में फिल्म राजी का एक पोस्टर है. इस पर कटरीना ने लिखा, ''बधाई हो आलिया, आप ये डिजर्व करती हैं.'' कटरीना की ये इंस्टाग्राम स्टोरी से साफ तौर पर जाहिर हो रहा है कि वो अपनी दोस्त आलिया की सफलता से कितना खुश हैं. 

IPL क्लोजिंग सेरेमनी में कटरीना का 'Swag' डांस हिट, देखें VIDEO

बता दें कि फिल्म राजी की बॉक्सऑफिस पर शानदार कमाई जारी है. फिल्म ने अपनी रिलीज के 17 दिनों के अंदर ही 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है. वैसे कटरीना को आलिया की एक और बात पर गर्व होना चाहिए. इस फिल्म के 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के साथ ही आलिया की तीन फिल्में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गईं. 

Advertisement

कटरीना की जिम में जाह्नवी बनीं रिसेप्शनिस्ट, देखें PHOTO

जहां एक तरफ आलिया इन दिनों अपनी फिल्म राजी की सक्सेस की साक्षी बन रही हैं तो दूसरे तरफ उन्होंने रणवीर सिंह के साथ फिल्म गली बॉय की शूटिंग भी पूरी कर ली है. अब वो वरुण धवन के साथ फिल्म कलंक की शूटिंग कर रही है. कटरीना की बात करें तो वो फिल्म जीरो की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement