इस गाने की शूटिंग से पहले काफी डरी हुईं थीं आलिया

आलिया ने कहा- 'मैं माधुरी दीक्षित जैसा बनने की कोशिश नहीं कर रही हूं. यह बिल्कुल असंभव काम है.'

Advertisement
आलिया भट्ट की 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' 10 मार्च को रिलीज होगी आलिया भट्ट की 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' 10 मार्च को रिलीज होगी
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि वह माधुरी दीक्षित जैसा बनने की कोशिश नहीं कर रही हैं और ऐसा करना संभव भी नहीं है. आलिया 1990 के मशहूर गाने 'तम्मा-तम्मा' के नए संस्करण में नजर आ रही हैं. आलिया आगामी फिल्म 'ब्रदीनाथ की दुल्हनिया' में वरुण धवन के साथ इस गाने में दिखाई देंगी. यह गाना यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है.

Advertisement

आलिया के मुताबिक, 'मैं माधुरी दीक्षित जैसा बनने की कोशिश नहीं कर रही हूं. यह बिल्कुल असंभव काम है.'

अभिनेत्री ने कहा, 'जब हम उन्हें (माधुरी) गाना दिखाने गए थे तो मैं बहुत घबराई हुई थी और इस गाने की शूटिंग के पहले भी काफी डरी हुई थी. हालांकि, वरुन, बोस्को (कोरियोग्राफर) और मैंने यह एजेंडा बना रखा था कि हम इस गाने को दोबारा नहीं बनाएंगे और उनके सम्मान में यह हमारी तरफ से भेंट होगी.'

माधुरी की प्रतिक्रिया के बारे में वरुण ने कहा, 'हमें माधुरी दीक्षित और संजय दत्त से पहले ही शाबासी मिल चुकी है. मूल रूप से इस गाने को बनाने वाले बप्पी लाहिड़ी ने भी हमें आर्शीवाद दिया है.' नए 'तम्मा-तम्मा' गीत में रैपर बादशाह ने रैप भी किया है. शशांक खान निर्देशित 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' 10 मार्च को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement