Advertisement

कुंभ में क्यों लॉन्च हुआ फिल्म ब्रह्मास्त्र का लोगो, खास है वजह

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र की चर्चा लंबे समय से हो रही है. फिल्म के लोगो को सोमवार लॉन्च करने के लिए फिल्म के एक्टर्स और डायरेक्टर प्रयागराज पहुंचे.

कुंभ में पूजा करते हुए आल‍िया-रणबीर कुंभ में पूजा करते हुए आल‍िया-रणबीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र की चर्चा लंबे समय से हो रही है. फिल्म के लोगो को सोमवार लॉन्च करने के लिए फिल्म के एक्टर्स और डायरेक्टर प्रयागराज पहुंचे. एक स्पेशल प्रोग्राम में फिल्म ब्रह्मास्त्र के लोगो को ड्रोन की मदद से आसमान में लाइट्स से बनाया गया. ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी फिल्म का लॉन्च इवेंट इस अंदाज में हुआ. लेकिन यह लॉन्च इवेंट फिल्म ब्रह्मास्त्र की कहानी के बारे में कई राज खोल रहा है.

Advertisement

र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक ब्रह्मास्त्र के ल‍िए महाश‍िवरात्र‍ि का द‍िन चुने जाने के पीछे खास वजह है. फिल्म में रणबीर कपूर के किरदार का नाम श‍िवा है. उसका भगवान शिव से खास कनेक्शन है. ये फिल्म एक सुपरहीरो की कहानी बताई जा रही है . इसी खास कनेक्शन के चलते इस फिल्म के फर्स्ट लुक के लिए ये खास समय चुना गया है.

फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट भी अहम किरदार में हैं. साउथ स्टार नागार्जुन और 'गोल्ड' स्टार मौनी रॉय भी अहम किरदार में दिखाई देंगे. फिल्म में अमिताभ बच्चन का किरदार भगवान ब्रह्मा से और नागार्जुन का किरदार भगवान व‍िष्णु से जुड़ा होगा. इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग बुल्गेरिया में हुई है. फिल्म को डायरेक्ट अयान मुखर्जी ने किया है. फिल्म को करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन बना रही है.

Advertisement

बता दें कुंभ में लाइट्स को ड्रोन्स की मदद से राष्ट्रीय ध्वज, कुंभ 2019 और ब्रह्मास्त्र का अस्त्र (लोगो) को बनाया गया था. इस आयोजन में आल‍िया भट्ट, रणबीर कपूर ने खास पूजा की. पूरे इवेंट को मेकर्स ने धर्मा प्रोडक्शन्स के वैरिफाइड फेसबुक पेज पर लाइव टेलीकास्ट किया. फैंस के बीच फिल्म का जबरदस्त बज बना हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement