Advertisement

आलिया-रणवीर की गली बॉय बनी 2019 की सबसे ज्यादा ट्वीट होने वाली हिंदी फिल्म

फिल्म गली बॉय 2019 की ट्विटर पर राज करने वाली टॉप हिंदी फिल्म बन गई है. डायरेक्टर जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म गली बॉय मुंबई के रैपर नैजी और डिवाइन की जिंदगी पर आधारित है.

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट रणवीर सिंह और आलिया भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली बॉय के रिलीज होने के बाद से देश और विदेश भर का प्यार मिला है. ये हॉलीवुड के सबसे बड़े सम्मान ऑस्कर्स यानी अकैडमी अवार्ड्स में भारत की ऑफिसियल एंट्री के तौर पर नॉमिनेट हुई थी. अब इस फिल्म ने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है.

फिल्म गली बॉय 2019 की ट्विटर पर राज करने वाली टॉप हिंदी फिल्म बन गई है. इस #ThisHappened 2019 के अनुसार, इस साल हिंदी फिल्म गली बॉय के बारे में सबसे ज्यादा ट्वीट किए गए हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह ने मुंबई के धरावी में रहने वाले रैपर की भूमिका निभाई थी, जो अपने टैलेंट के दम पर फेमस सेलिब्रिटी बनता है.

Advertisement

ये थी फिल्म की कहानी

डायरेक्टर जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म गली बॉय मुंबई के रैपर नैजी और डिवाइन (विवियन फर्नांडिस) की जिंदगी पर आधारित है. दोनों ही रैपिंग की दुनिया के बड़े नाम हैं और दोनों की जिंदगी की कहानी लोगों के लिए बहुत प्रेरणादायक रही है. फिल्म गली बॉय में डिवाइन ने कैमियो भी किया था. डिवाइन समाज की बातों और अपनी जिंदगी पर गाने लिखते हैं और इसी के बारे में रैप करके उन्होंने पहचान बनाई है.

#ThisHappened 2019 की लिस्ट की बात करें तो गली बॉय के बाद शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह का दूसरा नंबर है. इसके बाद मिशन मंगल, केसरी, हाउसफुल 4, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, कलंक, सुपर 30, द ताशकंद फाइल्स और आर्टिकल 15 हैं.

बता दें कि फिल्म गली बॉय में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा कल्कि केकला, विजय वर्मा, विजय राज, अमृता आदि ने काम किया था. इस फिल्म को खूब पसंद किया गया और बढ़िया रिव्यू मिले.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement