
प्रधानमंत्री मोदी के नोटबंदी के फैसले को बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का भी साथ मिल गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए आलिया ने कहा, 'मोदी जी का यह फैसला बड़ा बदलाव लेकर आएगा और इसके नतीजे बहुत अच्छे होंगे.'
आलिया से पहले आमिर खान , सलमान खान, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और अमिताभ बच्चन ने भी नोटबंदी के फैसले पर अपना समर्थन जताया है.
आलिया ने कहा, 'यह फैसला अच्छा है लेकिन लोगों को संयम से काम लेना होगा.' फिल्मों की बात करें तो आलिया, शाहरुख के साथ 'डियर जिंदगी ' में नजर आने वाली हैं और यह फिल्म 23 नवंबर को रिलीज होगी.