
आलिया भट्ट अपनी फिल्म राजी के कारण चर्चा में हैं. वे इस फिल्म में जासूस की भूमिका निभा रही हैं. यह जासूस पाकिस्तानी युवा से शादी कर भारत के लिए पाकिस्तान में जासूसी करती है. राजी का गाना भी आ चुका है.
‘मुड़ के न देख दिलबरो’ बोल वाले इस गाने में पिता और बेटी के इमोशन्स को दिखाया गया है. इस गाने के बारे में बात करते हुए आलिया भट्ट ने कहा, गाने की शूटिंग के दौरान मैंने कम से कम विदाई की ड्रेस 175 से ज्यादा बार पहनी थी. शूटिंग के दौरान काफी मजा आया.
Raazi का दूसरा गाना, लंबे वक्त बाद दुल्हन की विदाई का भावुक गीत
प्रोडक्शन टीम का हिस्सा एक शख्स का कहना है, 'गाने में कश्मीर से पाकिस्तान तक के सफर को दिखाया गया है, जिसे शूट करने में कई दिन लग गए. गाने के विदाई वाले हिस्से को शूट करने के लिए हमने पटियाला, कश्मीर जैसी तमाम लोकेशन पर शूटिंग की. जिस वजह से आलिया को विदाई की ड्रेस बार-बार पहननी पड़ती थी. कोई भी एक्ट्रेस एक ही ड्रेस बार-बार पहन कर ऊब जाएगी.
वतन के आगे कुछ भी नहीं- आलिया की फिल्म राजी का पहला गाना जारी
राजी का दिलबरो गाना फिल्म की कहानी का सबसे बड़ा पड़ाव है. ये कहानी एक कश्मीरी लड़की है, जिसके पिता वतन की सुरक्षा के लिए उसे पाकिस्तान भेजते हैं. गाने में भले ही आलिया की विदाई का सीन दिखाया जा रहा है, लेकिन असल में वो देश की सुरक्षा के मिशन पर पाकिस्तान जा रही हैं.
गुलजार की बेटी मेघना गुलजार राजी का निर्देषन कर रही हैं. इसमें विक्की कौशल ने आलिया के पति की भूमिका निभाई है. ये फिल्म 11 मई को रिलीज होगी.
महेन्द्र गुप्ता