Advertisement

अलीगढ़: BSP प्रत्याशी की बदमाशों ने की गोलियों से भूनकर हत्या

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अपराध की बड़ी घटना सामने आई है. अतरौली विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के प्रत्याशी धर्मेंद्र चौधरी की बदमाशों ने सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अपराध की बड़ी घटना सामने आई है. अतरौली विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के प्रत्याशी धर्मेंद्र चौधरी की बदमाशों ने सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी.

धर्मेंद्र को गोलियां लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना शनिवार देर रात की है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, हमलावर तीन बाइक पर सवार होकर आए थे और उन्होंने धर्मेंद्र को उनकी कार से खींचकर निकाला और गोलियों से छलनी कर दिया.

Advertisement

धर्मेंद्र को नवंबर में अतरौली सीट से विधानसभा चुनावों के लिए बीएसपी प्रत्याशी घोषित किया गया था. धर्मेंद्र एक रीयल स्टेट कंपनी के मालिक भी थे. पुलिस ने हत्या के बाद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि धर्मेंद्र के खिलाफ भी कई मामले दर्ज थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement