Advertisement

जिन्ना विवाद के चलते एएमयू की परीक्षाएं 12 मई तक टलीं

एएमयू में पीआरओ उमर सलीम पीरजादा ने बताया कि सभी परीक्षाओं को 12 मई तक के लिए टाल दिया गया है.

एएमयू एएमयू
राहुल विश्वकर्मा
  • अलीगढ़,
  • 07 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:12 AM IST

जिन्ना विवाद के चलते एएमयू में होने वाली परीक्षाओं को कुछ दिन के लिए टाल दिया गया है. बीते कुछ दिनों से एएमयू में विरोध-प्रदर्शन चल रहा है. इसके चलते यह फैसला लिया गया है.

एएमयू में पीआरओ उमर सलीम पीरजादा ने बताया कि सभी परीक्षाओं को 12 मई तक के लिए टाल दिया गया है.

जिन्ना विवाद में दखल देते हुए केंद्रीय मंत्री वी. के. सिंह ने आज कहा कि पाकिस्तान के संस्थापक की तस्वीर को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में लगाने का समर्थन करने वाले मुसलमान अपने पूर्वजों का अपमान कर रहे हैं जिन्होंने जिन्ना की विचारधारा को ठुकरा दिया था. विदेश राज्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखे एक पोस्ट में कहा कि आज अपने पूर्वजों के कारण वे भारतीय हैं.

Advertisement

इस बीच समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक एएमयू में जिन्ना की तस्वीर को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आजादी के नारे लगाने का एक वीडियो वायरल हुआ है. हालांकि इस वीडियो का ऑडियो बहुत साफ नहीं है. एएमयू के प्रवक्ता प्रोफेसर शाफे किदवाई ने इस बारे में सफाई देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के बाब-ए-सैयद गेट पर अनिश्चितकालीन धरना दे रहे छात्र-छात्राएं ‘भगवा रंग‘ और ‘आतंक’ से आजादी के नारे लगा रहे हैं.

जिन्ना विवाद के बीच मणिशंकर अय्यर ने एक दिन पहले ही मोहम्मद अली जिन्ना की तारीफ की है. पाकिस्तान में उन्होंने जिन्ना को कायद-ए-आजम कहकर उनकी तारीफ की है. उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान की एनडीए सरकार ने हिंदुत्व की अवधारणा पेश की है, लेकिन इसका विरोध हो रहा है. अय्यर ने कहा कि उनको बताया गया कि कायद-ए-आजम जिन्ना की तस्वीर को उनके (सरकार) गुंडों ने AMU से हटवा दी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement