Advertisement

अलीगढ़ में BSP प्रत्याशी फुरकान जीते, BJP को 12 हजार वोटों से हराया

नगर निगम सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजीव अग्रवाल आगे चल रहे थे. यहां से कांग्रेस ने मधुकर शर्मा, बीएसपी मोहम्मद फुरकान और सपा ने मुजाहित किदवई को चुनावी समर में उतारा है. शहर में पीने के पानी और सड़क की बदहाली सबसे ज्यादा है और चुनाव इन्हीं प्रमुख मुद्दों पर लड़ा जा रहा है.

बीएसपी ने दर्ज की भारी जीत बीएसपी ने दर्ज की भारी जीत
अनुग्रह मिश्र
  • अलीगढ़,
  • 01 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के गठन के बाद पहली बार निकाय चुनावों के नतीजे आ रहे हैं. ऐसे में चुनाव को सीएम होगी की पहली अग्निपरीक्षा भी माना जा रहा है. यहां की अलीगढ़ नगर निगम सीट पर बीएसपी ने भारी जीत दर्ज की है. 1995 में गठन के बाद यहां बीजेपी का ही मेयर बना है. लेकिन इस बार बीएसपी के मोहम्मद फुरकान ने करीब 12 हजार वोटों से जीत दर्ज की है.

Advertisement

नगर निगम सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजीव अग्रवाल शुरू में आगे चल रहे थे. यहां से कांग्रेस ने मधुकर शर्मा, बीएसपी मोहम्मद फुरकान और सपा ने मुजाहित किदवई को चुनावी समर में उतारा है. शहर में पीने के पानी और सड़कों की बदहाली सबसे ज्यादा है और चुनाव इन्हीं प्रमुख मुद्दों पर लड़ा जा रहा है. पिछले चुनाव में बीजेपी की शकुंतला देवी को यहां से जीत मिली थी.

अलीगढ़ नगर निगम में 70 वार्ड आते हैं जबकि जिले में 2 विधानसभा सीटें हैं. विधानसभा चुनाव में भी यहां बीजेपी को जीत मिली थी. इसके अलावा जिले में 2 नगर पालिकाएं और 9 नगर पंचायतें हैं. चुनावी नतीजों के मद्देनजर प्रशासन ने विजय जुलूस और फायरिंग पर पूर्ण पाबंदी लगा रखी है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस पेट्रोलिंग की जा रही है. अलीगढ़ यूपी के उन इलाकों में एक है जिनका सांप्रदायिक इतिहास रहा है.

Advertisement

इस बार अलीगढ़ निकाय चुनाव में 53.25 फीसद वोट पड़े, जो पिछले चुनाव के 48.67 फीसद के मुकाबले करीब 5 फीसद ज्यादा रहे. नगर निगम क्षेत्र में 49.50 फीसद मतदान हुआ, पिछली बार यहां 42.99 फीसद वोट पड़े थे. निगर निगम में ईवीएम से वोटिंग हुई है और दोपहर तक नतीजे साफ हो जाएंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement