Advertisement

महिला का आरोप, 'कुमार विश्वास के दबाव में काम कर रही पुलिस'

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास पर आरोपों के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. उन पर अवैध संबंधों की अफवाह फैलाने का आरोप लगाने वाली महिला ने मंगलवार को पुलिस थाने में एक नई शिकायत दर्ज करवाई है.

'आप' नेता कुमार विश्वास की फाइल फोटो 'आप' नेता कुमार विश्वास की फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास पर आरोपों के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. उन पर अवैध संबंधों की अफवाह फैलाने का आरोप लगाने वाली महिला ने मंगलवार को पुलिस थाने में एक नई शिकायत दर्ज करवाई है.

महिला का आरोप है कि उन्हें AAP नेता के खिलाफ शिकायत वापस लेने के लिए धमकी दी जा रही है. यही नहीं, उन्होंने दिल्ली पुलिस पर भी आरोप लगाया कि वह शि‍कायत में सीधे-सीधे कुमार विश्वास का नाम लिखने से बच रही है.

Advertisement

पीड़िता के मुताबिक, मंगलवार सुबह जब वह दिल्ली के आनंद विहार इलाके में सीमापुरी रेड लाइट के पास कार से जा रही थी, तब बाइकसवार दो लोगों ने उसे घेर लिया और कनपटी पर रिवॉल्वर रखकर केस वापस लेने की धमकी दी. महिला का कहना है कि बाइकसवार हेलमेट लगाए हुए थे इसलिए वह उन्हें नहीं पहचान सकी, जबकि डर की वजह से वह बाइक का नंबर भी नोट नहीं कर पाई.

पुलिस पर भी लगाए आरोप
महिला ने बताया कि इस घटना के बाद वह सीधे सीमापुरी पुलिस थाने पहुंची और कुमार विश्वास के खि‍लाफ शि‍कायत दर्ज करवानी चाही, लेकिन पुलिस ने शि‍कायत की कॉपी में विश्वास की जगह उनके निजी सचिव शैल का नाम लिख दिया. पीड़िता का अरोप है कि पुलिस सरकार के दबाव में काम कर रही है और कुमार विश्वास के खि‍लाफ कार्रवाई तो दूर सीधे तौर पर नाम लिखने से भी बच रही है.

Advertisement

बहरहाल, एफआईआर की कॉपी में कुमार विश्वास के निजी सचिव शैल के खि‍लाफ शि‍कायत दर्ज है. पुलिस थाने के बाद पीड़िता दिल्ली महिला आयोग भी पहुंचीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement