Advertisement

मेरे और राज के बीच सब ठीक: शिल्पा शेट्टी

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपने दांपत्य जीवन में परेशानी की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि उनके और उनके व्यवसायी पति राज कुन्द्रा के बीच सब कुछ ठीक ठाक है.

भाषा
  • मुंबई,
  • 09 जुलाई 2011,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपने दांपत्य जीवन में परेशानी की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि उनके और उनके व्यवसायी पति राज कुन्द्रा के बीच सब कुछ ठीक ठाक है.

शिल्पा और राज ने नवंबर 2009 में विवाह किया था. हाल ही में खबरें आईं कि शिल्पा और राज एक दूसरे से अलग हो रहे हैं.

इस जोड़े ने ट्विटर पर संयुक्त रूप से जारी एक बयान में कहा है कि उनके अलगाव की खबरें केवल अफवाह हैं. शिल्पा ने इस बात को भी गलत बताया कि वे गर्भवती हैं.

Advertisement

उन्होंने ट्विटर पर अपने ट्वीट में कहा है, ‘अपने गर्भवती होने की खबरों के अलावा मैंने नेट पर ही कुछ लेख भी पढ़े जिनमें कहा गया था कि मेरी शादी खतरे में हैं. यह केवल अफवाह है और कुछ नहीं.’

शिल्पा ने लिखा है, ‘राज दुबई स्थित हैं न कि लंदन में (जैसा खबरों में कहा गया है). मेरे पति और मैं छुट्टियां मनाने अमेरिका में हैं और हम अपने दांपत्य जीवन में बहुत खुश हैं. मेरे पति एक व्यवसायी हैं और उनके प्रतिस्पर्धी तथा अन्य ईष्‍यालु लोग उनका समय बर्बाद करने की कोशिश करते रहते हैं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement