Advertisement

PAK चुनाव: बैलेट पेपर से वोटिंग, आज ही मतगणना, 10 UPDATE

पाकिस्तान में कोई भी प्रधानमंत्री पांच साल तक का अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया है. इसे देखते हुए वहां लोकतांत्रिक चुनाव की अहमियत समझी जा सकती है. आइए जानते हैं पाकिस्तान के आम चुनाव की दस महत्वपूर्ण बातें.

पाकिस्तान चुनाव (फाइल फोटो) पाकिस्तान चुनाव (फाइल फोटो)
अजीत तिवारी
  • इस्लामाबाद,
  • 25 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

पाकिस्तान में बुधवार को यानी आज 841 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे. हालांकि, पाक के 8 राष्ट्रीय एवं प्रांतीय असेम्बली निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव स्थगित कर दिया गया है. यहां एक निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवार को अयोग्य घोषित किया गया है, जबकि अन्य सात में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की मौत हो चुकी है.

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता हनीफ अब्बासी को इफेड्रीन कोटा मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाये जाने के कारण चुनाव स्थगित किया गया. पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईपीसी) ने पीके -78 पेशावर , पीपी -87 मियांवाली , पीएस -87 मलीर , पीके -99 डेरा इस्माइल खान , पीबी -35 मस्तुंग , पीपी -103 और एनए -103 फैसलाबाद निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव स्थगित कर दिया है. पाकिस्तान में कोई भी प्रधानमंत्री पांच साल तक का अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया है. इसे देखते हुए वहां लोकतांत्रिक चुनाव की अहमियत समझी जा सकती है. आइए जानते हैं पाकिस्तान के आम चुनाव की दस महत्वपूर्ण बातें.

Advertisement

1. पाकिस्तान में आम चुनाव, बैलेट पेपर से ही होंगे. चुनाव सुबह 8 बजे से शुरू होंगे और शाम 6 बजे तक चलेंगे. पाकिस्तान में वोटिंग वाले दिन ही शाम 6 बजे के बाद पोलिंग बूथ में मौजूद कर्मचारियों को वहीं पर वोटों की गिनती में लगा दिया जाता है.

2. चुनाव नतीजे रात 9 बजे से ही आना शुरू हो सकते हैं, हालांकि आधी रात के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी.

3. पाकिस्तान चुनाव आयोग (ECP) के अनुसार, पाकिस्तान में करीब 10.5 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर हैं. हर मतदाता दो सीटों के लिए वोट डालेगा, एक नेशनल एसेंबली और दूसरी प्रांतीय एसेंबली की.

4. पाकिस्तान के चारो प्रांतों- पंजाब, बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा और सिंध में चुनाव होने जा रहे हैं. नेशनल एसेंबली में 272 प्रत्यक्ष सीटें और 70 आरक्षित सीटें हैं. चुनाव सिर्फ प्रत्यक्ष सीटों पर होंगे.

Advertisement

5. इस तरह किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए कम से कम 137 सीटों पर जीत हासिल करनी होगी. इस चुनाव में त्रिकोणीय लड़ाई पीएमएल-एन, पीटीआई और पीपीपी के बीच है.

6. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के प्रमुख पूर्व पीएम नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ हैं.

7. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख पूर्व क्रिकेटर इमरान खान हैं.

8. पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPP) के प्रमुख पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी हैं.

9. मुत्तहिदा म‍जलिस-ए-अमल (MMA) तमाम धार्मिक दलों का एक गठबंधन है.

10. ग्लोबल टेररिस्ट की सूची में शामिल हाफिज सईद ने भी मिल्ली मुस्लिम लीग नामक एक राजनीतिक दल बनाकर अपने करीब 200 कैंडिडेट चुनाव मैदान में उतारे हैं. हालांकि इस दल को अभी चुनाव आयोग की मान्यता नहीं मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement