Advertisement

तेजी से पॉपुलर हो रहा है Pokemon Go गेम, जानिए इंस्टॉल करने और खेलने के तरीके

पोकेमॉन गो, एक ऐसा मोबाइल गेम जो एक सप्ताह से कम में ही इतना पॉपुलर हो गया है कि अब दिन भर में लोग इसे व्हाट्सएप से भी ज्यादा यूज कर रहे हैं.

Pokemon Go Pokemon Go
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार Pokemon Go काफी ट्रेंड में है. यह एक ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) बेस्ड मोबाइल गेम है जो दुनिया भर में काफी तेजी से मशहूर हो रहा है. हालात यह हैं कि अब इस एप को लोग व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम से भी ज्यादा यूज कर रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि यह पिछले बुधवार को ही लॉन्च हुआ है और इतनी जल्दी यह लोगों का पसंदीदा बन गया है.

Advertisement

ऑगमेंटेड रियलिटी मतलब, इस गेम में दिए गए वर्चुअल कैरेक्टर आपको मोबाइल के जरिए असली दुनिया में नजर आएंगे. उदाहरण के तौर स्मार्टफोन के जरिए आपको अपनी टेबल पर ही पोकेमॉन बैठा हुआ दिखाई देगा.

दूसरे मोबाइल गेम की तरह इसे आप बैठ कर नहीं खेल सकते , इसके लिए आपको अपने सोफे से उठ कर चलना पड़ेगा. दुनिया भर में लोग इसे खेलने के लिए लगातार चल रहे हैं, इसे खेलने के लिए कोई दफ्तर में चल रहा है तो कोई रोड पर. यही वजह की सिर्फ दो दिन में इसकी मार्केट वैल्यू 7.5 बिलियन डॉलर से ज्यादा की हो गई है.

- अमेरिका में 5 फीसदी एंड्रॉयड डिवाइस में इसे लोगों ने इंस्टॉल किया है.

- दिन भर में इस लोग इस एप को लगभग 43 मिनट यूज कर रहे हैं जो व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम से ज्यादा है.

Advertisement

इसे पढ़ कर आपको भी यह गेम खेलने का मन कर रहा होगा, लेकिन आपको बता दें कि इसे भारत में लॉन्च नहीं किया गया है. हालांकि आप भी इसे खेल सकते हैं और आपको इस गेम का APK फाइल डाउनलोड करना होगा. लिंक से डाउनलोड सावधानी से करें क्योंकि हैकर्स मौके का फायदा उठा सकते हैं. ध्यान रखें कि गूगल प्ले स्टोर पर यह गेम नहीं है.

ऐसे करें इंस्टॉल

- गूगल पर Pokemon Go APK लिख कर सर्च करें और APK Mirror लिंक पर क्लिक करें.

- अगर मोबाइल से खोला है तो यहां डाउलोड का ऑप्शन मिलेगा. कंप्यूटर से इसे डाउनलोड कर रहे हैं तो इसे एपीके फाइल को मोबाइल में कॉपी कर लें.

- स्मार्टफोन के सिक्योरिटी सेटिंग्स में जा कर 'Allow installation of apps from unknown sources' को एक्टिव कर लें.

- अब एपीके फाइल को ओपन करें और इंस्टॉल पर क्लिक करें. पहली बार आपको अपने गूगल अकाउंट से इसे रजिस्टर करना होगा.

ऐसे खेलें

- गेम स्क्रीन में एक Avtar बना लीजिए फिर आपके आस पास पोकेमॉन दिखेगा. डिस्प्ले के बॉटम में लाल रंग का पोकेबॉल दिखेगा.

- इस पोकेबॉल को पोकेमॉन पर फेकना है, ध्यान रखें कि यह बॉल पोकेमॉन पर ही गिरे.

Advertisement

- हर पोकेमॉन पर आपको पॉइंट्स मिलेंगे और लेवल बढ़ेगा. 5 लेवल पर पहुंचने के बाद आप एक टीम का हिस्सा बन जाएंगे जहां से आप पोकेमॉन फाइट में शामिल हो सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement