Advertisement

इलाहाबाद: ओवर ब्रिज के निकट विस्फोटक की सूचना निकली अफवाह

पुलिस ने बताया कि ओवर ब्रिज पर जो सामग्री मिली है, उसमें बैट्री से कई तरह के तार जुड़े हैं और एक पाइप भी लगी हुई है.

पुलिस और बम दस्ता मौके पर पुलिस और बम दस्ता मौके पर
स्‍वपनल सोनल
  • इलाहाबाद ,
  • 04 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

देशभर में आतंकी हमले के हाई अलर्ट के बीच यूपी के इलाहाबाद में गुरुवार को विस्फोटक सामग्री मिलने की खबर से जहां सनसनी फैल गई, वहीं पुलिस ने जांच में पाया कि संदिग्ध सामग्री विस्फोट नहीं है. एसएसपी इलाहाबाद ने कहा कि लगता है कि किसी ने मजाक किया है, लेकिन पुलिस सतर्क है.

जानकारी के मताबिक, गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि जिले के बाहरी हिस्से मेजा में एक ओवर ब्रिज के निकट विस्फोट सामग्री है. पुलिस और बम निरोध दस्ते को तत्काल घटना स्थल पर भेजा गया है.

Advertisement

पूरे इलाके की जांच
पुलिस ने बताया कि ओवर ब्रिज पर जो सामग्री मिली, उसमें बैट्री से कई तरह के तार जुड़े थे और एक पाइप भी लगी हुई थी. पुलिस के साथ ही खोजी कुत्तों की टीम को भी घटना स्थल पर भेजा गया. बाद में पुष्ट किया गया कि सामग्री विस्फोट नहीं है. हालांकि पुलिस सर्तकता के तहत पूरे इलाके की जांच कर रही है.

गौरतलब है कि इससे पहले बीते साल नवंबर महीने में भी मेजा में रेलवे स्टेशन के निकट बम मिलने की खबर आई थी, जिसके कारण करीब आधे घंटे तक रेलमार्ग का परिचालन ठप हो गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement