Advertisement

पैरों पर गिरी रेप पीड़िता, विधायक बोले- पुलिस को थर्ड डिग्री की जरूरत

रेप पीड़िता इलाहाबाद से भाजपा विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी के आगे अपनी फरियाद लेकर पहुंची और उनके पैरों में गिर पड़ी. हर्षवर्धन बाजपेयी ने पीड़िता को कार्रवाई का भरोसा तो दिया, साथ ही पुलिस के खिलाफ विवादित बोल भी बोल दिए.

विधायक के पैरों में गिर पड़ी रेप पीड़िता विधायक के पैरों में गिर पड़ी रेप पीड़िता
आशुतोष कुमार मौर्य
  • इलाहाबाद,
  • 27 मई 2018,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

उत्तर प्रदेश में भले CM योगी आदित्यनाथ धड़ाधड़ एनकाउंटर के लिए अपनी पुलिस का पीठ ठोक रहे हों, लेकिन सच्चाई यह है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में कार्रवाई करने में यूपी पुलिस का रवैया अभी भी लापरवाही भरा ही है. इसका ताजा उदाहरण तब देखने को मिला, जब न्याय की गुहार लगाती एक रेप पीड़िता को विधायक के पैरों में गिरकर गुहार लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा.

Advertisement

शनिवार को इलाहाबाद में यह दिल को पसीज देने वाला दृश्य देखने को मिला. यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्र में चार साल पूरे होने पर उपलब्धियां गिना रहे थे.

इसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने इलाहाबाद शहर उत्तरी से BJP विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी भी आए हुए थे. रेप पीड़िता ने पहले कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता से न्याय की गुहार लगाई. लेकिन उन्होंने उसकी गुहार को गंभीरता से नहीं लिया और मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने उसे धक्का देकर दूर हटा दिया.

फिर रेप पीड़िता वहीं मौजूद हर्षवर्धन बाजपेयी के आगे अपनी फरियाद लेकर पहुंची और उनके पैरों में गिर पड़ी. पीड़िता ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए हर्षवर्धन बाजपेयी से दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने और न्याय दिलाने की फरियाद की. जानकारी के मुताबिक, पीड़िता लखनऊ के ही नवाबगंज थाना क्षेत्र के बरईपुर गांव की रहने वाली है.

Advertisement

हर्षवर्धन बाजपेयी ने पीड़िता को कार्रवाई का भरोसा तो दिया, साथ ही पुलिस के खिलाफ विवादित बोल भी बोल दिए. हर्षवर्धन बाजपेयी ने कहा कि यूपी पुलिस को थर्ड डिग्री की जरूरत है. हर्षवर्धन बाजपेयी ने कहा कि कुछ अधिकारी ऐसे होते हैं, जिनको थर्ड डिग्री भी देनी पड़ती है. जो अधिकारी कार्रवाई नहीं करेंगे, उस पर जरूर हम लगाम कसेंगे, जरूर उस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी.

बता दें कि भाजपा के बयानवीर विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी पिछले दिनों भी पुलिस के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने को लेकर विवाद में आ गए थे. इलाहाबाद दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने से रोकने पर उन्होंने एक पुलिस अफसर को धमकाते हुए कहा था कि जो लातों के भूत होते हैं, वो लातों से ही मानते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement