Advertisement

iPhone X जैसा दिखता है Oppo का ये नया स्मार्टफोन, वीडियो वायरल

वीडियो में दिख रहे इस स्मार्टफोन को रिपोर्ट्स में Oppo R13 बताया जा रहा है. इसके रियर में iPhone X जैसा ही डुअल कैमरा सेटअप देखा जा सकता है

वीडियो हो रहा है वायरल वीडियो हो रहा है वायरल
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर ओपो के एक कथित स्मार्टफोन का वीडियो लीक हुआ है. इस वीडियो में दिख रहा स्मार्टफोन में ओपो की ब्रांडिंग है, लेकिन यह बिल्कुल iPhone X जैसे लग रहा है. हाल ही में कंपनी ने बेजल लेस स्मार्टफोन्स- R11s और R11s Plus लॉन्च किया है.

दिलचस्प बात ये है कि पिछले महीने ही ओपो ने एक पेटेंट फाइल किया था जो iPhone X जैसी डिस्प्ले के लिए ही था. खासकर डिस्प्ले के टॉप पर नॉच भी पेटेंट में था जो iPhone X की तरह ही है. अब इसकी तस्वीरें आ रही हैं और देखकर आप हैरान हो सकते हैं.  

Advertisement

वीडियो में दिख रहे इस स्मार्टफोन को रिपोर्ट्स में Oppo R13 बताया जा रहा है. इसके रियर में iPhone X जैसा ही डुअल कैमरा सेटअप देखा जा सकता है. डिस्प्ले भी बेजल लेस है नॉच देखा जा सकता है. यह वीडियो क्लियर नहीं है, इसलिए इसके बारे में ज्यादा कहना जल्दीबाजी हो सकती है. डिस्प्ले के टॉप पर इंडीकेटर भी देख सकते हैं जिसे फेस आईडी और जेस्चर के लिए दिया गया है.

ये फोन मेटल का है ये नहीं यह क्लियर नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी R13 को ब्लैक, व्हाइट और ग् रे कलर वैरिएंट में लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है. फिलहाल इसके स्पेसिफिकेशन्स सामने नहीं आए हैं. लेकिन अगर कंपनी इसे लॉन्च करती है तो निश्चित तौर पर इसकी कीमत iPhone X  से काफी कम होगी.

Advertisement

गौरतलब है कि हाल ही में कंपनी ने बेजल लेस डिस्प्ले वाले कुछ स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. उदाहरण के तौर पर Oppo R11 दिखने में थोड़ा-थोड़ा iPhone 7 Plus जैसा ही लगता है. इतना ही नहीं कंपनी का अपना कस्टमर यूजर इंटरेफस भी iOS से इंस्पायर्ड लगता है और कुछ आइकॉन बिल्कुल iOS जैसे ही लगते हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement