Advertisement

आगरा धर्म परिवर्तन मामला: आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी

आगरा में 100 से ज्यादा मुसलमानों का जबरदस्ती धर्म बदलवाने के आरोपी नंदकिशोर वाल्मीकि को पकड़ने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को शहर के कई इलाकों में छापे मारे. बलपूर्वक कथित धर्मांतरण के मामले में वाल्मीकी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

Owaisi Owaisi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

आगरा में 100 से ज्यादा मुसलमानों का जबरदस्ती धर्म बदलवाने के आरोपी नंदकिशोर वाल्मीकि को पकड़ने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को शहर के कई इलाकों में छापे मारे. बलपूर्वक कथित धर्मांतरण के मामले में वाल्मीकी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

पुलिस इंस्पेक्टर समीर सौरभ और एडीएम सिटी राजेश श्रीवास्तव की अगुवाई में पुलिस बलों ने जयपुर हाउस में माधव भवन स्थित आरएसएस कार्यालय और जयपुर हाउस कालोनी में छापे मारे, जहां वाल्मीकि के छिपे होने का अंदेशा था.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने संघ के प्रांत प्रचारक 'दिनेशजी' और अन्य पदाधिकारियों से कुछ देर चर्चा की और कुछ देर रुकने के बाद वहां से चले गए, लेकिन एक दर्जन पुलिसकर्मी और अधिकारी दिन भर वहां डेरा डाले बैठे रहे. संघ कार्यालय पर पुलिस के पहुंचने की सूचना मिलते ही वहां संघ स्वयंसेवकों का तांता लग गया और दिन भर वहां गहमागहमी बनी रही. पुलिस अधिकारियों ने वेद नगर स्थित झुग्गी बस्ती का दौरा किया और कथित धर्मांतरण की इस घटना में शामिल लोगों से बातचीत की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement