Advertisement

चार्जिंग के दौरान फटा Samsung Galaxy S7, युवती घायल

पिछले साल सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 7 ने आग लगने की वजह से काफी सुर्खियां बटोरी थीं, जिसके कारण कंपनी को इस स्मार्टफोन को पूरी दुनिया से वापस मंगाना पड़ा था और काफी नुकसान भी सहना पड़ा था. अब सैमसंग के एक और स्मार्टफोन में आग लगने की खबर आ रही है. ये स्मार्टफोन है- Samsung Galaxy S7.

फोटो क्रेडिट- कोरिया हेराल्ड फोटो क्रेडिट- कोरिया हेराल्ड
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:27 PM IST

पिछले साल सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 7 ने आग लगने की वजह से काफी सुर्खियां बटोरी थीं, जिसके कारण कंपनी को इस स्मार्टफोन को पूरी दुनिया से वापस मंगाना पड़ा था और काफी नुकसान भी सहना पड़ा था. अब सैमसंग के एक और स्मार्टफोन में आग लगने की खबर आ रही है. ये स्मार्टफोन है- Samsung Galaxy S7.

द कोरिया हेराल्ड में प्रकाशित खबर के मुताबिक, साउथ कोरिया में Samsung Galaxy S7 में कथित तौर पर आग लगने की घटना सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक 20 साल की युवती ने 14 अगस्त को करीब 3AM को इस स्मार्टफोन को चार्जिंग में लगा कर छोड़ दिया था. इसके बाद अचानक स्मार्टफोन ने आग पकड़ ली और ब्लास्ट हो गया.

Advertisement

आग लगने की वजह से पीड़िता के हाथों में गहरे जख्म आए हैं, इतना ही नहीं युवती के बेडरूम के फ्लोर और फर्नीचर्स को भी नुकसान पहुंचा है. युवती का कहना है कि वो बॉक्स के साथ मिले सैमसंग चार्जर से ही स्मार्टफोन को चार्ज कर रही थीं. वो इस स्मार्टफोन को पिछले साल जुलाई से उपयोग कर रही हैं लेकिन पहले उन्हीं कभी कोई परेशानी नहीं हुई.

जैसे ही Galaxy S7 फटा युवती ने इसे सर्विस सेंटर पहुंचाया और दो दिनों के भीतर ही स्मार्टफोन को रिपेयर कर युवती को सौंप दिया गया. हालांकि घटना का कारण जानने के लिए युवती ने स्मार्टफोन को कोरियन एजेंसी फॉर टेक्नोलॉजी एंड स्टैंडर्ड्स (KATS) को दे दिया. कैट्स के एक अधिकारी का कहना है कि जांच पूरी होने में थोड़ा समय लगेगा. Samsung Galaxy Note 7 की जांच के वक्त करीब 6 महीने का वक्त लगा था.

Advertisement

घटना पर बात करते हुए सैमसंग के एक प्रतिनिधि का कहना है कि, ऐसा पहली बार हुआ है जब Galaxy S7 के साथ कोई घटना हुई हो. याद के तौर पर आपको बता दें Galaxy S7 में नॉन रिमूवेबल Li-Ion 3000mAh की बैटरी दी गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement