Advertisement

एलन बॉर्डर ने कहा ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत में जीतना बड़ी उपलब्धि होगी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने कहा है कि भारतीय सरजमीं पर किसी भी मेहमान टीम के लिए टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करना बड़ी उपलब्धि होती है साथ ही उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के पास यह टेस्ट सीरीज जीतने का अच्छा मौका है

ऑस्ट्रेलियाई टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम
विजय रावत
  • धर्मशाला,
  • 24 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने कहा है कि भारतीय सरजमीं पर किसी भी मेहमान टीम के लिए टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करना बड़ी उपलब्धि होती है साथ ही उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के पास यह टेस्ट सीरीज जीतने का अच्छा मौका है क्योंकि बहुत समय बाद ऐसा मौका आया है जब भारतीय सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया ने इतना शानदार खेल दिखाया है.

Advertisement

बॉर्डर ने कहा है कि अगर स्टीव स्मिथ की टीम भारत में यह टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रहती है तो उसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धियों में से एक गिना जाएगा. इन बॉर्डर ने कहा, यह किसी भी टीम के लिये सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि होगी क्योंकि भारत में जीतना आसान नहीं है इसलिए यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिये बेहद अहम बन गया है.

उन्होंने कहा, हम एशेज की बात करते हैं लेकिन ऐसा समय बहुत कम आया है जब हमने भारत में जीत दर्ज की हो. क्योंकि यह एक ऐसा स्थान हैं जहां हमें शुरू से ही बहुत कम सफलताएं मिली है . दोनों टीमों के बीच अभी चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. ऐसे में इस निर्णायक मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है.

Advertisement

सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच कल से धर्मशाला में खेला जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement