Advertisement

IFTDA के नोटिस का आलोक नाथ ने नहीं दिया जवाब, ये है वजह

आलोक नाथ के तरफ से IFTDA द्वारा भेजे गए नोटिस को ठुकराते हुए एक स्टेटमेंट जारी किया गया है. इसमें उन्होंने विनता मामले पर जवाब देने से मना कर दिया.

आलोक नाथ आलोक नाथ
पुनीत उपाध्याय
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

मीटू कैंपेंन के तहत सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप झेल रहे आलोक नाथ की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. IFTDA ने आलोक नाथ को नोटिस भेज उनसे पूरे मामले पर जवाब मांगा है. मगर आलोक नाथ ने जवाब देने से इंकार कर दिया है.

आलोक नाथ की तरफ से IFTDA द्वारा भेजे गए नोटिस को ठुकराते हुए एक स्टेटमेंट जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि मौजूदा केस में उनके खिलाफ कोई पुलिस शिकायत नहीं हैं. इस वजह से उनकी जवाबदेही नहीं बनती.

Advertisement

बता दें कि सोमवार को आलोक की पत्नी आशु ने सेशन कोर्ट में अपने और आलोक की तरफ से मानहानि का मामला दर्ज कराया. अपील में लिखा गया कि विनता के द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी गई जिसमें बिना आलोक नाथ के नाम का जिक्र किए उन्हें 19 साल पहले एक बलात्कार का आरोपी बताया गया.

इसमें लिखा गया कि इस पोस्ट का इस्तेमाल ख्याति पाने के उद्देश्य से या सामने वाले की छवि बिगाड़ने के उद्देश्य से किया गया है. याचिका में जिक्र किया गया है कि इस मामले के बाद से पति-पत्नी (आलोक-आशु) दहशत में हैं क्योंकि अब हर कोई उन्हें एक अलग नजरिए से देख रहा है. इसी के साथ विनता से 1 रुपये हर्जाना मांगने की बात इस मामले में लिखी गई.

याचिका में ये भी लिखा गया कि या तो विनता लिखित रूप से माफी मांगे और या फिर कोर्ट में सामना करने के लिए तैयार रहें. हाल ही में CINTAA द्वारा भेजे नोटिस के जवाब में आलोक नाथ के वकील अशोक सारोगी ने कहा था कि उनके क्लाइंट पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement