Advertisement

Exclusive: 28 साल पहले सीमापार कर बनने गया था आतंकी, अब बना सिंगिंग स्टार

हिट हो रहे इस गाने को कश्मीर के अनंतनाग के मोहम्मद अल्ताफ मीर ने गाया है. अल्ताफ मीर का जीवन बेहद रोचक रहा है. 28 साल पहले यानी 1990 में मीर ने आतंकी बनने के लिए अपना घर छोड़ दिया था.

यूट्यूब पर धूम मचा रहा अल्ताफ का गाना यूट्यूब पर धूम मचा रहा अल्ताफ का गाना
अशरफ वानी/देवांग दुबे गौतम
  • श्रीनगर,
  • 16 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 4:38 AM IST

कोक स्टूडियो पाकिस्तान ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक कश्मीरी गाना 'हा गुलो' जारी किया है. बेहद कम समय में संगीत प्रेमियों के बीच ये गाना खासा मशहूर हो गया. सिर्फ दो दिन में ही इस गाने को 1,50,000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं.बता दें कि हा गुलो प्रसिद्ध कश्मीरी कवि, स्वर्गीय गुलाम अहमद मेहजूर के पुराने क्लासिक्स में से एक है.

Advertisement

हिट हो रहे इस गाने को कश्मीर के अनंतनाग के मोहम्मद अल्ताफ मीर ने गाया है. अल्ताफ मीर का जीवन बेहद रोचक रहा है. 28 साल पहले यानी 1990 में मीर ने आतंकी बनने के लिए अपना घर छोड़ दिया था. वह सैकड़ों युवाओं के साथ पाकिस्तानी कब्ज़े वाले कश्मीर चला गया था. अल्ताफ का घर से कोई संपर्क नहीं रहा. इस दौरान घर वालों को लगा शायद उसकी मौत हो गई है.

मीर के जीवन में बड़ा बदलाव 2017 के अंत में आया, जब कोक स्टूडियो टीम ने पाकिस्तान में नई प्रतिभा की तलाश शुरू की. मीर का बैंड कसमीर कोक स्टूडियो के 2018 संस्करण के लिए चुना गया. ये चुने गए सात बैंडों में से एक था. मीर कई वर्षों तक रेडियो पाकिस्तान से भी जुड़ा रहा.

लेकिन अब 28 साल बाद मीर परिवार में एक बार फिर खुशियां लौट आईं हैं. 28 साल पहले राजा बेगम का बेटा मोहम्मद अल्ताफ मीर जो सीमापार करके आतंकी बनने गया था आज वो एक सिंगिंग स्टार बन गया है. अल्ताफ मीर का परिवार अब उससे घर वापस आने की गुहार लगा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement