Advertisement

मुलायम के बर्थडे पर साथ दिखे पुराने साथी अमर सिंह-जया प्रदा, आजम खान रहे नदारद

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के मौके पर भव्य जश्न जारी है. सैफई में एक रंगारंग कार्यक्रम में नेताजी का जन्मदिन मनाया गया. दिलचस्प बात यह रही कि मुलायम ने कार्यक्रम में अपने पुराने साथी अमर सिंह के साथ एंट्री की. वहीं पिछले साल उनके जन्मदिन की सारी तैयारियां देखने वाले आजम खान नदारद दिखे.

मुलायम सिंह और अमर सिंह मुलायम सिंह और अमर सिंह
आदर्श शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के मौके पर भव्य जश्न जारी है. सैफई में एक रंगारंग कार्यक्रम में नेताजी का जन्मदिन मनाया गया. दिलचस्प बात यह रही कि मुलायम ने कार्यक्रम में अपने पुराने साथी अमर सिंह के साथ एंट्री की. वहीं पिछले साल उनके जन्मदिन की सारी तैयारियां देखने वाले आजम खान नदारद दिखे.

शनिवार दोपहर को विशेष विमान से मुलायम लखनऊ से सैफई हवाई पट्टी पर उतरे. यहां उनका स्वागत फूलों से किया गया. वहीं, सीएम अखिलेश के बच्चे भी अपने दादा को सरप्राइज देने के लिए सैफई हवाई पट्टी पर खास तौर पर पहुंचे थे. इसके अलावा नेताजी के समर्थक भी हाथों में समाजवादी पार्टी का झंडा लिए उनके पीछे-पीछे सैफई तक आए. आमतौर पर खाली रहने वाली सैफई हवाई पट्टी पर आज काफी रौनक नजर आई.

Advertisement

मुलायम सिंह यादव जैसे ही अपने काफिले के साथ सैफई जाने के लिए आगे बढ़े, करीब आधा किमी. तक खड़े स्कूली बच्चों ने हवा में सपा के रंग के गुब्बारे और फूल बरसाए. महिलाओं ने भी मुलायम की आरती उतारी. उन्होंने जन्मदिन के मौके पर मंगल गीत गाकर उन्हें खास दिन की शुभकामनाएं दीं. मुलायम का काफिला जब सैफई की ओर बढ़ा तो 100 से ज्यादा गाड़ियां काफिले में थीं. साथ ही कई मोटरसाइकिलें भी काफिले में शामिल थीं, जिन पर समाजवादी पार्टी का झंडा लहरा रहा था.

इस कार्यक्रम में शिरकत करने बॉलीवुड की भी कई हस्तियां पहुंचीं. ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार ए आर रहमान ने अपनी प्रस्तुति से मेहमानों का मनोरंजन किया. सांसद जया बच्चन भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं हालांकि अमिताभ बच्चन का नाम भी मेहमानों में था लेकिन वो नहीं आए. इसके अलावा मुलायम के समधी लालू यादव भी इस कार्यक्रम से नदारद रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement