Advertisement

दो दिन बाद अमरनाथ यात्रा फिर बहाल, बालटाल के रास्ते आगे बढ़े तीर्थ यात्री

जम्मू-कश्मीर प्रशासन का दावा है कि अमरनाथ दर्शन के बाद जितने भी यात्री बलटाल और पहलगाम बेस कैंपों में फंसे हुए थे उन्हें सुरक्षित जम्मू तक पहुंचा दिया गया है.

घाटी में हिंसा के कारण दो दिनों से बंद थी यात्रा घाटी में हिंसा के कारण दो दिनों से बंद थी यात्रा
स्‍वपनल सोनल/अश्विनी कुमार
  • श्रीनगर,
  • 11 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

कश्मीर में हिंसा के कारण बीते दो से रुकी अमरनाथ यात्रा सोमवार को एक बार फिर शुरू हो गई. फिलहाल बालटाल के रास्ते से यात्रा की शुरुआत की गई है. यात्रा रोके जाने से बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री फंसे हुए थे, जिन्हें अब बसों में बिठाकर आगे रवाना किया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर प्रशासन का दावा है कि अमरनाथ दर्शन के बाद जितने भी यात्री बलटाल और पहलगाम बेस कैंपों में फंसे हुए थे उन्हें सुरक्षित जम्मू तक पहुंचा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक करीब 25000 यात्रियों को 2000 गाड़ि‍यों से बालटाल और पहलगाम के बेस कैंप से जम्मू भेज दिया गया. ये सभी यात्री दर्शन कर वापस आ रहे थे और बेस कैंपों में फंसे हुए थे.

Advertisement

सड़कों की सुरक्षा का लिया गया जायजा
इसके अलावा रामबान बेस कैंप में फंसे करीब 1000 यात्रियों को बालटाल बेस कैंप पहुंचाया गया. जहां से तीर्थ यात्रियों ने अब अपनी अमरनाथ यात्रा शुरू कर दी है. यात्रा शुरू करने से पहले स्थानीय प्रशासन ने सोमवार को मीटिंग के बाद सड़कों की सुरक्षा का जायजा लिया.

श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक करीब 8000 यात्रियों ने रविवार को दर्शन किए और करीब 15000 यात्री जम्मू में फंसे हैं, जो अमरनाथ यात्रा के लिए जाना चाहते हैं.

बुरहान के एनकाउंटर के बाद घाटी में तनाव
गौरतलब है कि शुक्रवार शाम हिजबुल आतंकी बुरहान वानी को सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में मार गिराया, जिसके बाद से ही घाटी में काफी तनाव है. प्रदर्शन और हिंसक झड़पों में अभी तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 300 से अधि‍क लोग घायल हो गए हैं. घाटी की स्थि‍ति को देखते हुए अमरनाथ यात्रा शनिवार से बाधित थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement