Advertisement

दो दिन बंद रहने के बाद पहलगाम मार्ग से फिर बहाल हुई अमरनाथ यात्रा

यात्रा के मार्ग में पड़ने वाले स्थानों पर भारी बारिश और कई स्थानों पर भूस्खलन एवं चट्टान गिरने के चलते दोनों मार्गों से बुधवार को यात्रा स्थगित कर दी गई थी. 

फाइल फोटो फाइल फोटो
देवांग दुबे गौतम
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

भूस्खलन की घटनाओं के कारण दो दिन तक बंद रहने के बाद पहलगाम के रास्ते अमरनाथ यात्रा एक बार फिर बहाल हो गई है. वहीं बालटाल मार्ग से लगातार तीसरे दिन भी यात्रा स्थगित है.  

यात्रा के मार्ग में पड़ने वाले स्थानों पर भारी बारिश और कई स्थानों पर भूस्खलन एवं चट्टान गिरने के चलते दोनों मार्गों से बुधवार को यात्रा स्थगित कर दी गई थी.  

Advertisement

अमरनाथ श्राइन बोर्ड के एक प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पड़ने वाले पहलगाम मार्ग से आज सुबह यात्रा फिर से शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले में बालटाल मार्ग से यात्रा अब भी स्थगित है.

श्रीनगर - लेह राजमार्ग पर कंगन के दानीबाग इलाके में और आधार शिविर के पास भूस्खलन होने के चलते यात्रा शुरू नहीं हो सकी है. दानीबाग में भूस्खलन होने के कारण लद्दाख क्षेत्र से घाटी को जोड़ने वाले एकमात्र मार्ग श्रीनगर - लेह मार्ग को बंद रखा गया है.  

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बालटाल मार्ग पर मंगलवार की रात बरारीमार्ग और रेलपटरी के बीच हुए भूस्खलन में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई , जबकि चार अन्य घायल हो गए. वहीं पिछले तीन दिनों में चट्टान गिरने की घटना में दो तीर्थयात्रियों की मौत हो गई.  

Advertisement

28 जून को शुरू हुई अमरनाथ यात्रा के बाद से अब तक 12 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. इनमें 6 श्रद्धालुओं की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement