Advertisement

2 जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, दोनों मार्गों से जा सकेंगे तीर्थयात्री

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के लिए वार्षिक यात्रा 2 जुलाई से शुरू होगी, जो 24 अगस्त तक चलेगी. सोमवार को श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष और राज्य के राज्यपाल एन एन वोहरा की अध्यक्षता में राजभवन में हुई एक बैठक में इस वर्ष की यात्रा के कार्यक्रम और बंदोबस्त पर चर्चा हुई, जिसके बाद फैसला लिया गया है कि इस बार दोनों मार्गो (बालटाल और पहलगाम) से रोजाना 7,500 यात्रियों को तीर्थयात्रा की अनुमति होगी.

इसबार रोजाना 7,500 यात्रियों को तीर्थयात्रा की अनुमति होगी इसबार रोजाना 7,500 यात्रियों को तीर्थयात्रा की अनुमति होगी
अंजलि कर्मकार
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2016,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के लिए वार्षिक यात्रा 2 जुलाई से शुरू होगी, जो 24 अगस्त तक चलेगी. सोमवार को श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष और राज्य के राज्यपाल एन एन वोहरा की अध्यक्षता में राजभवन में हुई एक बैठक में इस वर्ष की यात्रा के कार्यक्रम और बंदोबस्त पर चर्चा हुई, जिसके बाद फैसला लिया गया है कि इस बार दोनों मार्गो (बालटाल और पहलगाम) से रोजाना 7,500 यात्रियों को तीर्थयात्रा की अनुमति होगी.

Advertisement

11 बजे बंद हो जाएंगे डोमेल और चंदनवाड़ी गेट
बोर्ड के सीईओ पी के त्रिपाठी ने यह भी कहा कि मौसम की स्थिति के अनुसार, डोमेल और चंदनवाड़ी के गेट रोजाना सुबह 11 बजे बंद कर दिए जाएंगे. इसके बाद किसी भी तीर्थयात्री को मार्ग पर आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों को गुफा पर रात को रुकने से बचना चाहिए, क्योंकि सूर्यास्त के बाद तापमान काफी गिर जाता है. इसी तरह तीर्थयात्रियों को रोजाना दोपहर तीन बजे के बाद पंजतारनी शिविर से आगे बढ़ने की अनुमति नहीं होगी.

इन बैंकों में होंगे रजिस्ट्रेशन
त्रिपाठी ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू-कश्मीर बैंक और यस बैंक की देशभर में फैली 432 शाखाओं के जरिये 29 फरवरी से ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है और अबतक 143,462 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है. बैंकों की शाखाओं की सूची श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

Advertisement

असुविधा से बचने के लिए पहले कराए रजिस्ट्रेशन
उन्होंने तीर्थयात्रा के इच्छुक लोगों से अपील की कि उन्हें खुद के हित में असुविधा से बचने के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन कराना चाहिए और अधिकृत सरकारी डॉक्टरों से अनिवार्य हेल्थ सर्टिफिकेट हासिल करना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement