Advertisement

नमक के ऐसे इस्तेमाल जिनके बारे में आपने सुना भी नहीं होगा

आपको शायद यकीन न हो लेकिन नमक को 14 हजार तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है. इस संख्या के आधार पर ही इसके फायदों का अंदाजा लग जाता है.

नमक की उपयोगिता नमक की उपयोगिता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

खाने को सुरक्षित रखने के लिए सदियों से नमक का इस्तेमाल किया जाता रहा है. साथ ही ये साफ-सफाई के काम में भी प्रमुखता से इस्तेमाल होता है. भले ही आज के समय में खाने की चीजों को सुरक्षित रखने के लिए और दूसरे कामों के लिए कई तरह के रासायनिक उत्पाद आ गए हों लेकिन इन कामों के लिए नमक आज भी एक कारगर उपाय है.

Advertisement

नमक के अनोखे इस्तेमाल-

आपको शायद यकीन न हो लेकिन नमक को 14 हजार तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है. इस संख्या के आधार पर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये कितना फायदेमंद है.

जानते हैं नमक के कुछ ऐसे इस्तेमाल जिनकी जानकारी कम ही होती है:

1. ओरल केयर
दांतों को साफ और चमकदार बनाए रखने के लिए नमक का इस्तेमाल किया जा सकता है. आप चाहें तो एक भाग नमक में दो भाग बेकिंग सोडा मिलाकर दांतों पर मसाज कर सकते हैं. इससे दांत चमकदार बनते हैं. अगर आपके मुंह से बदबू आती है तो भी नमक का इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद रहेगा. एक चम्मच नमक को हल्के गुनगुने पानी में मिलाकर, इस पानी से गरारे करने पर मुंह से बदबू आना बंद हो जाती है. साथ ही ये मसूड़ों और गले को भी राहत देने का काम करता है.

Advertisement

2. फलों को सुरक्षित रखने के लिए
जिस तरह से नींबू और सिरका फलों व सब्जियों का रंग खराब नहीं होने देते उसी तरह चुटकीभर नमक का इस्तेमाल करके आप इनको सुरक्षित रख सकते हैं. फलों को नमक के पानी में डुबो दें. इससे बाद उन्हें बिना पोछें रख दें. इस प्रक्रिया से फलों का रंग ज्यादा वक्त तक सुरक्षित बना रहता है.

3. हैंड डियोडोरेंट
अगर खाना बनाने के बाद आपके हाथों से प्याज और लहसुन की गंध नहीं जा रही है तो इससे छुटकारा पाने के लिए नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं. सिरके और नमक को आपस में मिलाकर इस मिश्रण को हाथ में मलें. इससे आपके हाथ से बदबू चली जाएगी.

4. किचन सिंक साफ करने के लिए
ज्यादातर घरों में किचन सिंक गंदा ही रह जाता है. तेल की वजह से भी इसकी सफाई ज्यादा नहीं रहती है. अगर आपके किचन का सिंक भी गंदा हो गया है तो गर्म पानी में नमक मिलाकर सिंक साफ करें. ऐसा करने से सिंक अच्छी तरह साफ हो जाएगा.

5. दाग-धब्बों को दूर करने में
क्या आपके महंगे सूट पर दाग लग गया है? अगर हां, तो अपनी सारी परेशानी भुला दीजिए. नमक का इस्तेमाल करके आप दाग-धब्बों से बहुत आसानी से छुटकारा पा सकते हैं. पानी में नमक का थोड़ा गाढ़ा घोल बनाकर दाग वाली जगह पर हल्के हाथों से रगड़ें. फीके कपड़ों में चमक लाने के लिए भी नमक का इस्तेमाल फायदेमंद रहेगा.

Advertisement

6. जले पर नमक
अगर आपकी त्वचा जल गई है तो नमक आपको तुरंत राहत देने का काम कर सकता है. आपको प्रभावित जगह को सिर्फ नमक से ढक देने की जरूरत है. ये न केवल जलन कम करेगा बल्क‍ि फफोले भी नहीं बनने देगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement