Advertisement

मोदी से मिलना चाहता है दुनिया का सबसे अमीर आदमी लेकिन...

ऐमेजॉन कंपनी के सीईओ जेफ बेजोस भारत के दौरे पर हैं और लगातार बड़े निवेश का ऐलान कर रहे हैं. अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहते हैं लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से अभी तक हामी नहीं भरी गई है.

ऐमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस (फोटो: रॉयटर्स) ऐमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस (फोटो: रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

  • भारत दौरे पर ऐमेजॉन CEO जेफ बेजोस
  • टल सकती है पीएम मोदी के साथ मुलाकात
  • देश के कई हिस्सों में हो रहा विरोध

दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति इन दिनों भारत के दौरे पर है. ऐमेजॉन कंपनी के सीईओ जेफ बेजोस भारत के दौरे पर हैं और लगातार बड़े निवेश का ऐलान कर रहे हैं. अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहते हैं लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से अभी तक हामी नहीं भरी गई है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ये मुलाकात टल सकती है.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार इकॉनोमिक टाइम्स की खबर के अनुसार, ऐमेजॉन की ओर से लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात करने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन ये संभव नहीं हो पा रहा है. इस मुलाकात पर नज़र रखने वाले ऐमेजॉन के कुछ अधिकारियों का कहना है कि मौजूदा हालात में इस मुलाकात के होने की संभावना काफी कम है.

क्या हो सकती है वजह?

बता दें कि बीते दिनों ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों को लेकर सरकार की ओर से सख्ती बरती गई थी. जिसके बाद इन दोनों कंपनियों के द्वारा किए जा रहे निवेश की कंपटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) के द्वारा जांच की जा रही है. केंद्र सरकार ने ई-कॉमर्स के क्षेत्र में लगातार हो रहे निवेश के बाद नियमों में कुछ बदलाव किया था, जिसकी वजह से विदेशी कंपनियों को अपने बिजनेस मॉडल में बदलाव करना पड़ा था.

Advertisement

सरकार और कंपनियों के बीच इसी टकराव का असर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेजॉन सीईओ जेफ बेजोस की मुलाकात पर पड़ता दिख रहा है. मोदी सरकार की नीतियों का विरोध करने वाले अमेरिकी अखबार ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ का भी जेफ बेजोस के साथ संबंध है, बीते दिनों जेफ की एक कंपनी ने अखबार को खरीद लिया था.

देश में हो रहा है विरोध

बता दें कि अमेजॉन सीईओ के भारत दौरे का विरोध भी हो रहा है. देश के कई शहरों में छोटे कारोबारियों ने इस यात्रा के विरोध में प्रदर्शन करने की बात कही है. जहां पर जेफ बेजोस जा रहे हैं वहां पर काले झंडे भी दिखाए जा रहे हैं. कारोबारियों का आरोप है कि ई-कॉमर्स की वजह से उनके कारोबार पर असर पड़ा है. सरकार को इस तरह के कारोबारियों पर सख्ती बरतनी चाहिए. ऐसे में अगर कोई राजनेता ऐसे समय में अमेजॉन चीफ से मिलता है तो चुनावों पर भी इसका असर पड़ सकता है.

बता दें कि अमेजॉन सीईओ ने भारत में दौरे के दौरान अरबों रुपये के निवेश का ऐलान किया है और अपने कारोबार के विस्तार की बात कही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement