Advertisement

5MP कैमरा 10 इंच डिस्प्ले के साथ Amazon Echo Show भारत में लॉन्च

Amazon Echo Show - स्मार्ट स्पीकर भारत में लॉन्च हो गया है. इसमें 10 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है और इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिससे वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं.

Amazon Echo Show Amazon Echo Show
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

ऐमेजॉन ने भारत में Echo Show लॉन्च कर दिया है. Echo Show स्मार्ट स्पीकर है जिसमें 10 इंच की स्क्रीन दी गई है. इस स्मार्ट स्पीकर में डॉल्बी ट्यून्ड स्पीकर्स दिए गए हैं. इसकी बिक्री ऐमेजॉन इंडिया और चुनिंदा रिटेलर्स पर होगी. Echo Show की कीमत 22,999 रुपये है. इसे कंपनी ने अमेरिकी में पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया था.

Advertisement
भारत में इससे पहले Echo, Echo Spot, Echo Plus और Echo Dot लॉन्च हो चुके हैं और इनकी बिक्री हो रही है. Amazon Echo Show के साथ कस्टमर्स को ऑफर भी दिए जा रहे हैं. इसे खरीदने पर फिलिप्स ह्यू स्मार्ट बल्ब दिया जाएगा और सिटी बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर फ्लैट 2,000 रुपये कैशबैक भी दिया जाएगा.

Amazon Echo Show सेकंड जेनेरेशन की खासियत की बात करें तो इस स्मार्ट स्पीकर में 10 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है और इसमें फैबरिक डिजाइन है. इस स्पीकर में ऐलेक्सा वॉयस असिस्टेंट है. इस स्पीकर में वीडियो कॉलिंग का भी फीचर दिया गया है. इसे आप वाईफाई से कनेक्ट कर सकते हैं. ऐलेक्सा से वॉयस कमांड से कम्यूनिकेट कर सकते हैं और घर के स्मार्ट अप्लाइंस को भी कंट्रोल कर सकते हैं. गाने सुन सकते हैं. न्यूज सुन सकते हैं.

Advertisement

Amazon Echo Show में ब्लूटूथ और वाईफाई का सपोर्ट दिया गया है. इस स्पीकर में 8 माइक्रोफोन दिया गया है और इसमें फार फील्ड वॉयस रिकॉग्निशन का सपोर्ट है. दूर से भी आप इसे कमांड दे सकते हैं. कैमरे की बात करें तो Echo Show में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Amazon Echo Show में आप फिल्में भी देख सकते हैं. ऐमेजॉन प्राइम वीडियो यूज कर सकते हैं. इतना ही नहीं फेसबुक वीडियोज भी देख सकते हैं. इसमें कंपनी ने प्राइम म्यूजिक, जियो सावन और गाना का सपोर्ट दिया गया है. Echo Show में इन बिल्ट ब्राउजर भी है जिससे आप इंटरनेट ऐक्सेस कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement