
Amazon इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर फैब फोन्स फेस्ट सेल का आयोजन किया है. ये सेल 11 अप्रैल से शुरू होकर 13 अप्रैल तक जारी रहेगी. इस सेल के दौरान ढेरों स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट दी जा रही है. इन स्मार्टफोन्स में OnePlus 6T, Realme U1, Redmi 6 Pro, Redmi 6A, Honor View 20 और Huawei Y9 का नाम शामिल है. इसके अलावा ग्राहक प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर भी एडिशनल एक्सचेंज डिस्काउंट और डील्स का लाभ ले सकेंगे. इनमें iPhone X, Samsung Galaxy S9, LG V40, Vivo V15 Pro, Vivo Nex और Oppo R17 Pro जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं. इसी तरह प्राइम नाउ ऐप के जरिए ऑर्डर किए जाने पर ग्राहक को 1,000 रुपये तक 10 प्रतिशत डिस्काउंट का फायदा मिलेगा.
स्मार्टफोन्स पर दिए जा रहे ऑफर्स की बात करें तो इसमें सबसे बड़ा नाम OnePlus 6T का है. इस फ्लैगशिप वनप्लस मॉडल को 37,999 रुपये की जगह 33,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल किया जा रहा है. इसमें HDFC बैंक कार्ड्स का 1,500 रुपये का डिस्काउंट शामिल है. इसके अलावा सेल में Redmi 6 Pro को 9,999 रुपये की जगह 7,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. Mi A2 की बात करें तो इस पर एक्सचेंज के तहत 2,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट दिया जा रहा है. पॉपुलर Realme U1 को 1,500 रुपये प्रति महीने के शुरुआती नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन के साथ 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल किया जा रहा है. साथ ही इस फोन पर सारे प्रीपेड ट्रांजैक्शन पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
अमेजन सेल के दौरान प्रीमियम iPhone X को 91,900 रुपये की जगह 73,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. साथ ही यहां 4,222 रुपये प्रति महीने की शुरुआती कीमत पर नो-कॉस्ट EMI और साथ ही एक्सचेंज पर एडिशनल 3,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. iPhone X के अलावा iPhone XR 64GB (येलो कलर) को 59,900 रुपये में उपलब्ध कराया गया है.
Redmi 6A को सेल के दौरान 6,999 रुपये की जगह 5,499 रुपये में सेल किया जा रहा है. Honor View 20 अमेजन सेल में 4,222 रुपये प्रति महीने की शुरुआती नो-कॉस्ट EMI और 3,000 रुपये के एडिशनल एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है. इसी तरह सेल में Vivo V15 Pro, Oppo F11 Pro और Oppo F9 Pro जैसे स्मार्टफोन्स भी नो-कॉस्ट EMI और एडिशनल एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हैं.
सैमसंग Galaxy S9 की बात करें तो इसे 49,990 रुपये में सेल किया जा रहा है, साथ ही यहां एक्सचेंज के तहत एडिशनल 9,000 रुपये का भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. आमतौर पर ये स्मार्टफोन 57,900 रुपये की कीमत में उपलब्ध होता है. Huawei Y9 2019 की बात करें तो सेल के दौरान इसे 15,990 रुपये की जगह 14,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसी तरह के कई और ऑफर्स अमेजन की वेबसाइट पर जाकर देखे जा सकते हैं.