Advertisement

लैपटॉप से लेकर iPhone तक यहां मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

Amazon का ग्रेट इंडियन सेल 24 जनवरी तक जारी रहेगा. इस दौरान ई-कॉमर्स कंपनी अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट मुहैया करा रही है. हर बार की तरह इस बार भी अमेजन सेल और फ्लिपकार्ट सेल साथ-साथ चल रहे हैं. आमतौर पर इस तरह के तरह के सेल में स्मार्टफोन्स पर लोगों का सबसे ज्यादा फोकस रहता है. हम यहां आपको कुछ प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. 

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

Amazon का ग्रेट इंडियन सेल 24 जनवरी तक जारी रहेगा. इस दौरान ई-कॉमर्स कंपनी अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट मुहैया करा रही है. हर बार की तरह इस बार भी अमेजन सेल और फ्लिपकार्ट सेल साथ-साथ चल रहे हैं. आमतौर पर इस तरह के तरह के सेल में स्मार्टफोन्स पर लोगों का सबसे ज्यादा फोकस रहता है. हालांकि इस बार सेल में  OnePlus 5T, the new Honor View 10 और LG V30 + पर कोई डिस्काउंट्स देखने को नहीं मिले हैं. हम यहां आपको कुछ प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.  

Advertisement

सेल में Xiaomi Redmi Y1 8,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. इसी तरह Galaxy On7 Prime को 12,990 रुपये, Moto G5s Plus 16,999 रुपये की जगह 13,999 रुपये में सेल में उपलब्ध है. सेल में शाओमी का पॉपुलर हैंडसेट Redmi Note 4 64GB 10,999 रुपये में उपलब्ध है.

ऐपल के हैंडसेट की बात करें तो iPhone SE 32GB 18,997 रुपये में, iPhone 6 32GB को 24,999 रुपये में, iPhone X 89,000 रुपये की जगह 84,999 रुपये में और iPhone 8 8,641 रुपये के डिस्काउंट के साथ  55,359 रुपये में सेल किया जा रहा है. ये सारी कीमतें 64GB वैरिएंट के लिए दी गई हैं.

इसी तरह सेल के दौरान अमेजन पर Kindle प्रोडक्ट्स, FireTV Stick और eBooks पर भी ऑफर दिया जा रहा है. साथ ही मोबाइल और एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. FireTV Stick को 3,999 रुपये की जगह 3,000 रुपये में सेल किया जा रहा है. इसी तरह KIndle Paperwhite E-Reader 12,298 रुपये की जगह 9,798 रुपये में सेल में उपलब्ध है.

Advertisement

आगे बढ़ते हुए कुछ लैपटॉप्स की बात करें तो  Dell Vostro 14 इंच लैपटॉप को  44,990 रुपये की जगह  41,990 रुपये में सेल किया जा रहा है. Lenovo का IdeaPad 320E 38,990 रुपये में सेल में मौजूद है. HP 15-bs145tu को अमेजन की साइट पर  37,990 रुपये में सेल में उपलब्ध कराया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement