Advertisement

क्या Skype को टक्कर दे पाएगा Amazon का Chime

माइक्रोसॉफ्ट की वीडियो कॉनफ्रेंसिंग सर्विस स्काइप को टक्कर देने आ गया है अमेजॉन की नई वीडियो कॉलिंग सर्विस. जानिए इसमें क्या है खास..

Amazon Chime Amazon Chime
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST

दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और चैट सर्विस Chime लॉन्च की है. इसे बिजनेस यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिसे रिमोट मीटिंग और ग्रुप कॉलिंग की जा सकती है. यह सर्विस विंडोज, मैक, एंड्रॉयड और iOS के लिए उपलब्ध है.

इस चैट सर्विस से एक बार में डेस्कटॉप से 16 लोग जुड़ सकते हैं या 8 लोग मोबाइल से कनेक्ट हो सकते हैं. खास बात यह है कि इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होने वाले लोग एक दूसरे के साथ अपनी स्क्रीन और फाइल्स भी शेयर कर सकते हैं. इसके अलावा इसे रिकॉर्ड भी कर सकते हैं और अपने साधारण फोन से भी वॉयस नोट ऐड कर सकते हैं.

Advertisement

अमेजॉन के मुताबिक यह नया ऐप काफी सिक्योर है, क्योंकि इसमें 256 बिट की एन्क्रिप्शन यूज की गई है . बता दें कि Amazon अपनी वेब सर्विस प्रोडक्ट्स के लिए भी इसी एन्क्रिप्शन का यूज करता है. इसके अलावा इस ऐप में बेहतर ऑडियो क्वॉलिटी के लए नॉइज कैंसिलेशन वाइडबैंड टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है.

गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट के वीडियो कॉन्फ्रेंस सर्विस Skype का लंबे समय तक तगड़ा प्रतिद्विंदी नहीं आया. हालांकि बिजनेस के लिए Citrix की GoToMeeting सर्विस भी काफी पॉपुलर है. लेकिन अमेजॉन की नई सर्विस Chine की सब्सक्रिप्शन आक्रामक है और 2.50 डॉलर हर महीने प्रति यूज की दर से इसके प्लान हैं. इसके प्रो प्लान के तहत मीटिंग में 100 लोग हिस्सा ले सकते हैं हर महीने 15 डॉलर प्रति यूजर के दर से पैसे लगते हैं.

Advertisement

फिलहाल अमेजॉन की इस सर्विस को एक महीने तक ट्रायल के तौर पर फ्री यूज किया जा सकता है. हालांकि इसके तहत सिर्फ दो लोगों के बीच ही बातचीत हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement