Advertisement

Amazon Prime: फ्री डिलिवरी, फास्ट डिलिवरी और ज्यादा फायदा

अमेजन ने भारत में फास्ट और फ्री डिलिवरी वाली सर्विस Amzon Prime लॉन्च की है. इसके तहत कस्टमर्स को सब्स्क्रिप्शन लेना होगा.

Amazon Prime Amazon Prime
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भारत में प्राइम सर्विस की शुरुआत की है. फिलहाल कस्टमर्स बतौर ट्रायल दो महीने की फ्री सर्विस मिलेगी. हालांकि रजिस्टर करने के लिए आपको 499 रुपये देने होंगे.

दो महीने का ट्रायल पूरा होने पर आपके दिए गए 499 रुपये में एक साल तक के लिए प्राइम सर्विस एक्टिवेट कर दी जाएगी.

ये हैं Amazon Prime के फायदे:

  • इस सर्विस के तहत कंपनी आपके किसी भी सेलेक्टेड ऑर्डर को एक या दो दिन में ही डिलिवर कर देगी.
  • यूजर्स से किसी भी प्रोडक्ट्स के ऑर्डर पर कोई एक्सट्रा डिलिवरी चार्ज नहीं लगेगा. आमतौर पर कम दाम वाले प्रोडक्ट्स के साथ कस्टमर्स को डिलिवरी चार्ज देने होते हैं.
  • किसी भी नई डील में प्राइम यूजर्स के लिए आम यूजर्स के मुकाबले आधे घंटे पहले से शुरू हो जाएंगी.
  • शुरुवात में भले ही इस सर्विस के लिए आपसे 599 रुपये चार्ज किए जाएं, लेकिन बाद में आपसे एक साल के लिए 999 रुपये लिए जाएंगे.
  • 20 चुनिंदा शहरों में प्राइम यूजर्स से एक्सट्रा पैसे ले कर किसी भी सामान की मॉर्निंग डिलिवरी की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement