Advertisement

Amazon Forest Fire: लोग Jeff Bezos से क्यों मांग रहे हैं मदद?

Amazon Fire - इस वक्त दुनिया के दुनिया के सबसे रेन फॉरेस्ट Amazon जल रहा है. इस वजह से ब्राजील का एक शहर लगभग अंधेरे में है. अब ट्विटर पर लोग E commerce कंपनी Amazon के मालिक जेफ बेजोस से मदद की मांग कर रहे हैं. 

Amazon Raiforest Fire Phone - Reuters, Jeff Photo - Wiki Amazon Raiforest Fire Phone - Reuters, Jeff Photo - Wiki
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

Amazon दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है. Amazon के फाउंडर Jeff Bezos दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. Amazon Rainforest पूरे प्लैनेट का लगभग 20% ऑक्सीजन क्रिएट करते हैं. इस जंगल में बड़ी आग लगी है और ये लगभग 16 दिनों से है.

Amazon ई-कॉमर्स कंपनी का नाम भी इसी से इंस्पायर है. ट्विटर पर लोग Amazon के हेड Jeff Bezos से गुजारिश कर रहे हैं कि वो आगे आएं और इस आग पर काबू पाने के लिए कुछ करें. इतना ही नहीं गूगल सर्च से भी लोग निराश हैं, क्योंकि Amazon Fire लिखने पर लिखने पर Amazon के प्रॉडक्ट्स दिख रहे हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि Amazon Fire सीरीज के प्रॉडक्ट्स हैं जिनमें Amazon Fire TV, Fire Tablet वगैरह शामिल हैं. ट्विटर इसको लेकर रिएक्शन देखे जा सकते हैं. 

जेफ बेजोस ने क्यों रखा अपनी कंपनी का नाम Amazon?

आपको बता दें कि पहले Amazon को Cadabra Inc. कहा जाता था. आबराकडाबरा. बताया जाता है कि Jeff Bezos के लॉयर ने उन्हें ये नाम बदलने की सलाह दी. 

इसके बाद Jeff Bezos ने अपने ऑनलाइन बुक स्टोर का नाम Relentless रखने का सोचा. आज भी आप Relentless.com टाइप करेंगे तो रिडायरेक्ट हो कर Amazon खुलेगा. ऐसा इसलिए, क्योंकि अभी ये डोमेन Jeff Bezos का ही है. 

90 के दशक में जेफ बेजोस और उनकी वाइफ मैकेंजी बेजोस ने अपनी कंपनी के लिए नया नाम ढूंढना शुरू किया. आखिरकार ये तय किया गया कि कंपनी ने का नाम A से शुरू होगा. 

Advertisement

अपने ऑनलाइन बुक स्टोर के लिए नाम ढूंढने के दौरान उनकी नजर Amazon पर पड़ी जो दुनिया की सबसे बड़ी नदी भी है. इसके बाद उन्होंने तय किया कि ये दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन बुक स्टोर के लिए अच्छा नाम होगा.

आपको बता दें कि Amazon शुरुआत में ऑनलाइन बुक स्टोर के तौर पर जाना जाता था.  1 नवंबर 1994 को Amazon के नाम से डोमेन रजिस्टर किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement