Advertisement

हेडफोन-स्पीकर पर मिल रही है 60% तक छूट, यहां देखें लिस्ट

अगर आप नए ऑडियो प्रोडक्ट्स लेने की सोच रहे हैं और जेब ज्यादा ढीली करने की मन नहीं है तो अमेजन पर 60 प्रतिशत तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं. अमेजन पर एक सेल का आयोजन किया गया है जिसमें स्पीकर्स और हेडफोन्स दोनों ही डिस्काउंट पर उपलब्ध हैं. सेल के दौरान Amazon Pay का उपयोग करने पर कंपनी कैशबैक भी दे रही है. यहां जानें कुछ ऑफर्स:

Sony MDR-ZX110A Sony MDR-ZX110A
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

अगर आप नए ऑडियो प्रोडक्ट्स लेने की सोच रहे हैं और जेब ज्यादा ढीली करने की मन नहीं है तो अमेजन पर 60 प्रतिशत तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं. अमेजन पर एक सेल चल रही है जिसमें स्पीकर्स और हेडफोन्स दोनों ही डिस्काउंट पर उपलब्ध हैं. सेल के दौरान Amazon Pay का उपयोग करने पर कंपनी कैशबैक भी दे रही है. यहां जानें कुछ ऑफर्स:

Advertisement

boAt BassHeads 225: इसे 400 रुपये के डिस्काउंट के बाद 599 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसकी वास्तविक कीमत 999 रुपये है.

Sony MDR-ZX110A: इस ऑडियो प्रोडक्ट पर 57 फीसदी फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद 1,390 रुपये वाले इस हेडफोन को 599 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें 1 साल की वारंटी भी मिलेगी.

JBL C100SI: इस प्रोडक्ट को ग्राहक 500 रुपये के डिस्काउंट के बाद 799 रुपये में खरीद सकते हैं. वेबसाइट पर इसकी पुरानी कीमत 1,299 रुपये बताई गई है.

JBL GO पोर्टेबल वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर: 2,699 रुपये कीमत वाले इस स्पीकर को 1,799 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें 900 रुपये की छूट दी जा रही है.

Boat BassHeads 900: इस प्रोडक्ट को 2,490 रुपये की जगह 899 रुपये में खरीद सकते हैं. ग्राहकों को इसमें 1,591 रुपये की छूट मिलेगी.

Advertisement

House of Marley Smile Jamaica EM-JE041-SB: ग्राहक इस इयरफोन को 1,021 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के बाद 969 रुपये में खरीद सकते हैं. इसकी वास्तविक कीमत 1,999 रुपये है.

Mivi Thunder Beats वायरलेस ब्लूटूथ इयरफोन: इसे ग्राहक 40 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं.  वेबसाइट पर इसकी वास्तविक कीमत 4,999 रुपये बताई गई है.

The Boat Ston 1000 ब्लूटूथ स्पीकर: इस स्पीकर को ग्राहक 60 फीसदी की बड़ी छूट के बाद 2,735 रुपये में खरीद सकते हैं. इसकी वास्तविक कीमत 6,990 रुपये है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement