
फ्लिपकार्ट और अमेजन पर ढेरों प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स की बरसात हो रही है. इस बीच अमेजन पर सैमसंग के गैलेक्सी नोट 8 स्मार्टफोन पर दमदार ऑफर दिया जा रहा है. इच्छुक ग्राहक इस स्मार्टफोन को अमेजन के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के तहत 43,990 रुपये में खरीद सकते हैं.
सैमसंग ने ये फैबलेट भारत में 67,900 रुपये में लॉन्च किया था. आपको बता दें इस साल अगस्त के महीने में Note 8 की कीमत 12,000 रुपये तक घटा दी गई थी, जिससे इस स्मार्टफोन की कीमत 55,900 रुपये हो गई थी. यानी इस कीमत के हिसाब से इस स्मार्टफोन में करीब 12 हजार रुपये की छूट ग्राहकों को दी जा रही है.
इसके अलावा SBI क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड (Rupay छोड़कर) धारक 2,000 रुपये की वैल्यू तक 10 प्रतिशत अतिरिक्त डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. साथ ही यहां नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी ग्राहकों को मिलेगा. साथ ही अमेजन से इस स्मार्टफोन को खरीदने पर वोडाफोन और आइडिया के ग्राहकों को 360 GB एक्सट्रा डेटा का फायदा मिलेगा.
Galaxy Note 8 के स्पेसिफिकेशन्स
चूंकि यह हाई एंड स्मार्टफोन है तो इसके स्पेसिफिकेशन्स भी हाई एंड ही रखे गए हैं. इस फैबलेट में 6.3 इंच का क्वॉड HD+ सुपर AMOLED(2960x1440 पिक्सल) (521ppi) इन्फिनिटी डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन में बेजल कम हैं इसलिए ऐज टू ऐज डिस्प्ले भी कहा जा सकता है.
नोट सीरीज की खासियत इसमें दिया गया एस पेन रहा है. कंपनी ने एस पेन यानी स्टाइलस में कई बड़े बदलाव किए हैं. मसलन इस पेन का टिप पतला है और ये बारिश में भी काम करता है. यानी भारी बारिश हो रही है और भीगते हुए आपको कुछ नोट करना है तो आराम से Note 8 पर इस स्टाइलस के जरिए कर सकते हैं.
इसमें सिंपल नोट्स के अलावा लाइव मैसेज भी सेंड किया जा सकता है. ये वास्तव में आपकी राइटिंग और ड्रॉइंग की GIF फाइल होती है. दोनों फोन और stylus IP68 वाटरप्रूफ है. कैमरे की बात करें तो इसके रियर में डुअल ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. सैमसंग ने पहली बार अपने किसी स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है.
एक लेंस वाइड एंगल है जो f/1.7 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का है वहीं दूसरे कैमरे के तौर पर टेलीफोटो लेंस लगाया गया है है, ये f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का ही है. इस कैमरे से 10X तक डिजिटल जूम हासिल किया जा सकता है. इसके सेल्फी कैमरे की बात करें तो ये f/1.7 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का है.