Advertisement

Amazon सेल: सैमसंग के ढेरों स्मार्टफोन्स पर मिल रही है छूट

Amazon ने बुधवार को सैमसंग 20-20 कार्निवल सेल का आयोजन किया है. इस दौरान चुनिंदा गैलेक्सी हैंडसेट्स पर 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये अमेजन सेल 21 अप्रैल तक जारी रहेगा. सेल में ग्राहक एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI का भी फायदा उठा पाएंगे. ICICI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक EMI ट्रांजैक्शन करने पर 10 प्रतिशत तक कैशबैक ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

Amazon ने बुधवार को सैमसंग 20-20 कार्निवल सेल का आयोजन किया है. इस दौरान चुनिंदा गैलेक्सी हैंडसेट्स पर 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये अमेजन सेल 21 अप्रैल तक जारी रहेगा. सेल में ग्राहक एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI का भी फायदा उठा पाएंगे. ICICI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक EMI ट्रांजैक्शन करने पर 10 प्रतिशत तक कैशबैक ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.

Advertisement

इस सेल में Samsung Galaxy Note 8, Galaxy A8+, Galaxy On7 Prime, Galaxy On5 Pro , Galaxy J7 Duo और Galaxy J7 Max जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं. सेल के दौरान Galaxy A8+  32,990 रुपये की जगह 29,990 रुपये में, Galaxy On7 Prime 32GB 12,990 रुपये की जगह 10,990 रुपये में और Galaxy On7 Prime 64GB 14,990 रुपये की जगह 12,990 रुपये में उपलब्ध है. इसके अलावा कंपनी  Galaxy On7 Prime के साथ पुराना हैंडसेट एक्सचेंज करने पर 1000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दे रही है.

इसी तरह सेल में ग्राहक Galaxy On7 Pro को 11,190 रुपये की जगह 6,990 रुपये में, Galaxy On5 Pro 9,190 रुपये की जगह 6,490 रुपये में और Galaxy J7 Nxt 16GB 11,490 रुपये की जगह 9,490 रुपये में उपलब्ध है. इसके अलावा अमेजन सेल में Galaxy Tab A 7.0 2000 रुपये के जियोमनी कैशबैक के साथ उपलब्ध है. इससे टैब की प्रभावी कीमत 9,500 रुपये की जगह 7,500 रुपये हो गई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement