Advertisement

तस्‍वीरें: ब्राजील की अमेजन जनजाति पहली बार दुनिया के संपर्क में आई

ब्राजील की अमेजन जनजाति पहली बार दुनिया के संपर्क में आई है. आप नीचे तस्‍वीरें देख सकते हैं. यही नहीं, इनका एक वीडियो फुटेज भी सामने आया है.

अमेजन जनजाति अमेजन जनजाति
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 01 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

ब्राजील की अमेजन जनजाति पहली बार दुनिया के संपर्क में आई है. आप नीचे तस्‍वीरें देख सकते हैं. यही नहीं, इनका एक वीडियो फुटेज भी सामने आया है.

यह वीडियो ब्राजील के नेशनल इंडियन फाउंडेशन (FUNAI) ने जारी किया है. तस्‍वीरों में दिख रहा है कि जनजाति के लोग पहली बार एल्डिया सिम्‍पैटिया में स्थित एनवीरा नदी के पास शोधकर्ताओं की टीम से आकर खुद मिले.

Advertisement

ये जनजाति आज तक किसी के सामने नहीं आई है. वीडियो में देखेंगे कि ये लोग अचानक बाहर आकर शोधकर्ताओं के सामने किसी अलग ही भाषा में चिल्‍ला रहे हैं. ये जनजाति ब्राजील बॉर्डर में रहती हैं, वहां एनवीरा नदी के पास इन्‍होंने अपना ठिकाना बनाया हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement