Advertisement

अंबरसरिया गाने वाली सोना मोहपात्रा, महिलाओं के हित में उठाती आई हैं आवाज

सोना इंडस्ट्री में अपनी यूनीक आवाज की वजह से जानी जाती हैं. इसके अलावा एक और वजह है जिसकी वजह से वे अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. वे सोशल मीडिया पर महिलाओं के हक के लिए पूरी प्रबलता के साथ अपनी आवाज उठाती हैं.

सोना मोहपात्रा सोना मोहपात्रा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST

आज की पीढ़ी के लोगों में कौन ऐसा होगा जिसने फुकरे फिल्म नहीं देखी होगी. और अगर मान लो नहीं भी देखी होगी तो फिल्म का पॉपुलर गाना अंबरसरिया तो जरूर ही सुना होगा. इस गाने को गाया है सिंगर सोना मोहपात्रा ने. सोना इंडस्ट्री में अपनी यूनीक आवाज की वजह से जानी जाती हैं. इसके अलावा एक और वजह है जिसकी वजह से वे अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. वे सोशल मीडिया पर महिलाओं के हक के लिए पूरी प्रबलता के साथ अपनी आवाज उठाती हैं.

Advertisement

सोना मोहपात्रा का जन्म 17 जून, 1976 को उड़ीसा के कटक में हुआ था. उन्होंने भुवनेश्वर में अपनी पढ़ाई पूरी की. सिंगर अपने ग्लैमरस आउटफिट और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं. क्लोजप ब्रैंड के लिए वे पास आओ ना गाना गा चुकी हैं. बॉलीवुड की बात करें तो वे साल 2006 में आई फिल्म फैमिली में लोरी गाना गाती नजर आई थीं. इसके अलावा आई हेट लव स्टोरी में बहारा गाना गाकर उन्हें पॉपुलैरिटी मिली.

लॉकडाउन में परिवार को मिस कर रहे संजय दत्त, लिखा इमोशनल नोट

सुशांत सिंह रापजूत का फेवरेट था ये टीवी शो, रिपीट पर देखा करते थे एपिसोड्स

इसके अलावा वे डेल्ही बेल्ही, तलाश, फुकरे, बजाते रहो, पुरानी जीन्स, खूबसूरत, हंटर और रमन राघव 2.0 फिल्म में गा चुकी हैं. फिल्मों से इतर उन्होंने आमिर खान के शो सत्यमेव जयते के लिए मुझे क्या बेचेगा रुपैया और घर याद आता है मुझे जैसे गाने गाए थे. एक्ट्रेस सुर्खियों में तब आईं जब अक्टूबर, 2018 में उन्होंने मीटू आंदोलन के तहत इंडस्ट्री में काम करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. बड़ी बेबाकी के साथ उन्होंने कैलाश खेर और अनु मलिक पर सेक्सुअल मिसकंडेक्ट का आरोप लगाया था.

Advertisement

महिलाओं के साथ भेदभाव स्वीकार नहीं

इसके बाद से सोना मोहपात्रा काफी मुखरता से इंडस्ट्री में चल रहे भेदभाव, और महिलाओं के हित के पक्ष में अपनी बात रखती हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये अंदाज फैन्स को पसंद आता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement